ADVERTISEMENTREMOVE AD

खत्म हुआ इंतजार, 30 अप्रैल को रिलीज होगी अक्षय की ‘सूर्यवंशी’

इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्षय कुमार के फैंस लंबे समय से उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतजार कर रहे हैं. आखिर ये इंतजार खत्म हो गया है. एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. रोहित शेट्टी की ये मसाला फिल्म 30 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज होगी.

अक्षय कुमार ने एक अलग अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “हमने आप सभी से एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का वादा किया था, और आप सभी को वही मिलेगा. इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. आ रही है पुलिस!”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे ‘सूर्यवंशी’ पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज टालनी पड़ गई. लेकिन अब फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.

इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.

पिछले साल की कई बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

पिछले साल अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान, आलिया भट्ट की फिल्में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन महामारी और लॉकडाउन के कारण थियेटर्स बंद हो गए. ऐसे में कई फिल्मों को तो OTT प्लेटफॉर्म का सहारा मिल गया, वहीं कई बड़ी फिल्मों को रिलीज के लिए रोक दिया गया.

आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और वरुण धवन की ‘कूली नंबर 1’ जैसी फिल्में अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं.

वहीं, पिछले साल रिलीज होने वाली ‘सूर्यवंशी’, ‘राधे’ और ‘83’ जैसी फिल्में अब इस साल रिलीज होंगी. सलमान खान ने भी ऐलान कर दिया है कि इस बार की ईद फिर उनकी होगी. सलमान की मसाला एक्शन फिल्म ‘राधे’ इस साल 13 मई को रिलीज होगी.

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप और कपिल देव की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘83’ 4 जून को रिलीज होगी. रणवीर सिंह ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था.

रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ 25 जून को रिलीज होगी. रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ 27 अगस्त को रिलीज होगी. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ‘पृथ्वीराज’ भी इस साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है. शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ भी दिवाली पर रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×