ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या कर रही हैं दूसरी शादी,इस दिन बजेगी शहनाई

सौंदर्या ने सोमवार को ये साफ कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमैन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सौंदर्या ने सोमवार को ये ऐलान कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमैन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी. सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने खुद की शादी की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है "एक हफ्ता बचा है. दुल्हन मोड. वेड विशागन सौंदर्या.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे समय से सौंदर्या की शादी की खबरों की चर्चा में थी. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि रजनीकांत के घर जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है. सौंदर्या की ये दूसरी शादी है. सौंदर्या ने इससे पहले बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी और उन्होंने 2016 में तलाक ले लिया था, इस शादी से उनका वेद नाम का एक बेटा भी है.

सौंदर्या ने सोमवार को ये साफ कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमैन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी.
सौंदर्या ने इससे पहले बिजनेस मेन अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी
फोटो:Twitter 
ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने ‘बाबा’, ‘मजा’, ‘संदाकोझी’ और ‘शिवाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म ‘वंजागर उलागम’ से करियर की शुरुआत की थी. 
0
सौंदर्या ने सोमवार को ये साफ कर दिया है कि वो 11 फरवरी को एक्टर- बिजनेसमैन विशागन वनंगमुदी के साथ सात फेरे लेंगी.
विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म ‘वंजागर उलागम’ के साथ करियर की शुरुआत की थी. 
फोटो:Twitter 

विशागन का पूरा नाम विशागन सुलुर वंगामुड़ी है. विशागन एपेक्स लैबोरेटरीज में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. एपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है. विशागन के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने साल 2018 में तमिल फिल्म वंजगर उलगम से डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: ‘गली बॉय’ का प्रोमो रिलीज,रमेश भाटकर की कैंसर से मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×