ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे: सुशांत सिंह राजपूत- बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड हीरो तक

सुशांत सिंह राजपूत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. जानिये सुशांत के बारे में कई दिलचस्प बातें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी सीरियल्स से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. इसके अलावा एक्टिंग में कदम रखने से पहले वे एक डांस ग्रुप में बैकग्राउंड डांसर भी रहे. जानिए सुशांत सिंह के बारे में ऐसी ही कई और दिलचस्प बातें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पढ़ाई में थे तेज

सुशांत की शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाईस्कूल से हुई. उनकी आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलासी हंसराज मॉडल स्कूल से हुई. इसके बाद कई संस्थानों में इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर किए, जिनमें धनबाद का इंडियन स्कूल ऑफ माइंस भी शामिल है.

उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. फिजिक्स में वे काफी तेज स्टूडेंट थे, यही वजह है कि फिजिक्स में ओलंपियाड विजेता भी रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.  जानिये सुशांत के बारे में  कई दिलचस्प बातें  
फिजिक्स में वे काफी तेज स्टूडेंट थे सुशांत
(फोटो: Facebook)
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं. परिवार साल 2000 के शुरुआती समय में पटना से आकर दिल्ली में बस गया. सुशांत की चार बहनें भी हैं, जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं. सुशांत सिंह राजपूत हिंदी फिल्मों में कामयाब एक्टर होने से पहले थिएटर और टीवी के सफल एक्टर भी रहे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की.

बीच में छोड़ी पढ़ाई

डांस से सुशांत को बेहद लगाव था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान सुशांत ने शामक दावर के डांस क्लास को भी ज्वॉइन किया था. डांस में अपनी काबिलियत की वजह से सुशांत शामक दावर के डांस ग्रुप की और से 2005 के फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर स्टेज में डांस किया था.

साल 2006 में वे ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के ओपनिंग सेरेमनी में भी इसी डांस ग्रुप के सदस्य के तौर पर परफॉर्म किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक एक्टिंग क्लास में भी दाखिला लिया, और वहां वहां एक्टिंग सीखने लगे. अपना पूरा ध्यान डांस और एक्टिंग में होने की वजह से पढाई पर वे ध्यान नहीं दे पा रहे थे. और उनका सपना इन्हीं दोनों में करियर बनाने का था. इस वजह से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई तीसरे साल तक करने के बाद बीच में ही छोड़ दी.

सुशांत सिंह राजपूत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.  जानिये सुशांत के बारे में  कई दिलचस्प बातें  
बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से पहचान मिली.
(फोटो: Facebook)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंम्बई में मिली कामयाबी

फिल्मों में मौके की तलाश में सुशांत मुंबई चले गए और नादिरा बब्बर के एक्ज्यूट थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए, और ढाई साल तक इसका हिस्सा बने रहे. उसी दौरान उन्हें नेस्ले मंच के टीवी विज्ञापन में देखा गया. उनके डांस को सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्म्स की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया. इसका फायदा यह हुआ कि उन्हें 'किस देश में है मेरा दिल' नामक सीरियल में काम करने का मौका मिल गया.

हालांकि उन्हें पहचान एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इस सीरियल में उनके काम की काफी तारीफ हुई. इसके लिए सुशांत को सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता और सबसे लोकप्रिय अभिनेता के लिए तीन प्रमुख अवॉर्ड मिले.

सुशांत सिंह राजपूत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.  जानिये सुशांत के बारे में  कई दिलचस्प बातें  
सुशांत ने ‘काय पो छे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया.
(फोटो: Facebook)
इसके बाद सुशांत डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ में भी दिखाई दिए. इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रुख कर लिया और ‘काय पो छे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. उसके बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘राब्ता’ जैसी फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी है फिल्मी पारी

साल 2016 में नीरज पांडे की फिल्म 'एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उन्होंने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई. बॉक्स ऑफिस पर ये सफल फिल्म साबित हुई. 2016 की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई. उनके प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए अपना पहला नॉमिनेशन मिला.

सुशांत जल्द ही विज्ञान कथा पर आधारित फिल्म 'चंदामामा दूर के' में नजर आएंगे, जिसमें वो अंतरिक्ष यात्री के किरदार में हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, आर. माधवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे. इससे पहले सुशांत अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आ चुके हैं.

जन्मदिन मुबारक सुशांत !

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×