ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार पुलिस को जांच का अधिकार, तो साबित करें- मुंबई पुलिस कमिश्नर

एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वॉरन्टीन किए जाने पर परमबीर सिंह ने कहा कि इसपर बीएमसी ने कार्रवाई की है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की अलग-अलग जांच चल रही है. अब इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान सामने आया है. परमबीर सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने साथ ही ये भी कहा कि वो अभी कानूनी पहलू की जांच कर रहे हैं कि केस की जांच बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद, बिहार पुलिस की टीम मुंबई में मामले की जांच कर रही है. इस पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा, "कोऑपरेशन-नॉन कोऑपरेशन का सवाल ही नहीं है, अभी इसके कानूनी पहलू की जांच की जा रही है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है या नहीं. अगर उनके अधिकार में है, तो उन्हें साबित करना चाहिए."

“ये सामने आया है कि उन्हें बाइपोलर डिसॉर्डर था और वो इसका इलाज करा रहे थे और दवाई ले रहे थे. उनकी मौत किन कारणों से हुई, ये हमारी जांच का हिस्सा है.”
परमबीर सिंह, मुंबई पुलिस कमिश्नर

उन्होंने खुदकुशी से कुछ दिन पहले का घटनाक्रम बताते हुए कहा, "रिया 8 जून को सुशांत के घर से चली गईं थीं, क्योंकि वो भी डिप्रेस थीं, उनकी मेंटल कंडीशन भी ठीक नहीं थी. सुशांत की बहन रिया के जाने के बाद उनके घर आईं, और 13 जून को चली गईं क्योंकि उनकी बेटी अकेली थी और उसके पेपर थे. ये सुशांत की बहन ने बयान में कहा है."

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब तक वो 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, करीबी दोस्त मुकेश छाबड़ा और संजय लीला भंसाली के भी बयान दर्ज किए गए हैं.

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने 28 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 16 जून को पुलिस ने सुशांत के पिता, बहन और बहनोई का बयान दर्ज किया था, लेकिन उस दौरान उन्होंने कोई संदेह नहीं जताया और न ही उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच में किसी चूक की शिकायत की.

'रिया चक्रवर्ती का बयान दो बार हुआ दर्ज'

मीडिया में रिया चक्रवर्ती के घर से गायब होने की खबरों पर परमबीर सिंह ने कहा, "रिया उन 56 लोगों में हैं, जिनसे मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है. उनका बयान दो बार रिकॉर्ड किया गया और उन्होंने कई बार पुलिस स्टेशन में फोन किया. वो कहां हैं, इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता."

'रिया के अकाउंट में सीधा ट्रांसफर नहीं'

“बिहार पुलिस की एफआईआर में है कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ ट्रांसफर हुए. जांच के दौरान, हमने पाया कि उनके अकाउंट में 18 करोड़ थे, जिसमें से 4.5 करोड़ अभी भी हैं. अभी तक रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में कोई डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं हुआ है, जांच जारी है.”
परमबीर सिंह, मुंबई पुलिस कमिश्नर

जांच की अगुवाई कर रहे IPS अफसर क्वॉरन्टीन

बिहार टीम की जांच का नेतृत्व कर रहे एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वॉरन्टीन किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "उनके साथ जो हुआ वो सही नहीं है. ये पॉलिटिकल नहीं है. बिहार पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. हमारे डीजीपी उनसे बात करेंगे."

मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने किसी अफसर को क्वॉरन्टीन नहीं किया है, इसपर बीएमसी ने कार्रवाई की है.

'मुंबई पुलिस जांच सही जा रही'

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है. वहीं बिहार के नेता मुंबई पुलिस पर हमलावर हैं. फिलहाल ये केस राजनीतिक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×