सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त, संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर के तौर पर अपनी डेब्यू फिल्म 'वंदे भारतम' का पोस्टर रिलीज किया है. सुशांत इस फिल्म से जुड़े हुए थे. अब संदीप इसे सुशांत को ट्रिब्यूट के तौर पर बनाएंगे. अपने दोस्त को याद करते हुए संदीप ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सुशांत ने इस फिल्म में एक्टिंग करने और साथ में इसे प्रोड्यूस करने का वादा किया था.
पोस्टर में सुशांत की फोटो को तिरंगे के बैकड्रॉप में देखा जा सकता है. फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और संदीप सिंह डायरेक्ट करेंगे.
“तुमने मुझसे वादा किया था. हम, बिहारी भाई, एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे और हम जैसे सपने देखने वालों के लिए प्रेरणा बनेंगे. तुमने वादा किया था कि डायरेक्टर के तौर पर मेरा डेब्यू तुम्हारे साथ होगा. राज शांडिल्य ने इसे लिखा है, और हम इसे साथ में प्रोड्यूसर करने वाले थे. अब तुम्हारे जाने के बाद, मैं खो गया हूं... लेकिन मैं वादा करता हूं मेरे भाई. मैं वादा करता हूं कि मैं ये फिल्म बनाउंगा. और ये SSR की यादों को ट्रिब्यूट होगी, जिसने लाखों को इंसपायर किया और उन्हें उम्मीदी दी कि कुछ भी मुमकिन है! बस सपने देखना है और यकीन करना है.”संदीप सिंह, प्रोड्यूसर
संदीप ने इससे पहले सुशांत की याद में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सुशांत और अंकिता के रिश्ते को लेकर काफी कुछ लिखा था. संदीप ने लिखा था कि केवल अंकिता ही सुशांत को बचा सकती थीं.
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुसाइड से मौत हो गई. उन्होंने 'काई पो छे', 'एम एस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में काम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)