ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बहुत जल्दी चले गए दोस्त’- सुशांत के जाने से बॉलीवुड,खेल जगत गमजदा

सुशांत की खुदखुशी से मौत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदखुशी से मौत हो गई है. सुशांत के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार से लेकर डायरेक्टर अनुराग कश्यप और क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान सुशांत के जाने से शॉक्ड हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“वो मुझसे इतना प्यार करता था... मैं उसे बहुत याद करूंगा. उसकी एनर्जी, उसकी स्माइल. अल्लाह उसकी आत्मा को शांति दे और उसके परिवार को हिम्मत. ये बहुत दुखद है... बहुत शॉकिंग.”
शाहरुख खान

सलमान खान ने लिखा- तुम याद आओगे..

'पीकू' में सुशांत के साथ काम करने वालीं अनुष्का ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "सुशांत, तुम बहुत जल्दी चले गए. मुझे ये जानकर बहुत दुख हो रहा है कि हम ऐसे समाज में रहते हैं जो इस मुश्किल समय में तुम्हारी मदद नहीं कर पाया. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे."

अक्षय कुमार ने लिखा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे याद है सुशांत को ‘छिछोरे’ में देखना और अपने दोस्त साजिद को बताना कि मुझे फिल्म कितनी पसंद आई और काश मैं इसका हिस्सा होता. एक टैलेंटेड एक्टर. भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे.”

विकी कौशल भी सुशांत के जाने से शॉक्ड हैं.

डायरेक्टर करण जौहर सुशांत के जाने से दुखी हैं. करण ने लिखा कि वो यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत नहीं रहे.

“ये बहुत दुखद हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे दोस्त.”
करण जौहर

फरहान अख्तर ने लिखा, “सुशांत के जाने से एकदम शॉक्ड हूं. ये बहुत दुखदयी है. उनके परिवार को सांतवनाएं.”

अजय देवगन ने लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर काफी दुखद है. बहुत बड़ा लॉस है. उनके परिवार को सांत्वनाएं.”

अनुराग कश्यप भी सुशांत के जाने की खबर पर यकीन नहीं कर पाए हैं.

‘बहुत जल्दी चले गए दोस्त’

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, “प्लीज कहिए कि ये फेक न्यूज है. यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत नहीं रहे. उनके परिवार को हिम्मत. बहुत दुखद.”

‘धोनी’ फिल्म के लिए सुशांत को ट्रेन करने वाले क्रिकेटर किरण मोरे सुशांत के जाने से काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ये मेरे लिए निजी तौर पर शॉकिंग है. सुशांत, जिन्हें मैंने धोनी के रोल किए तैयार किया था, वो शानदार थे. मुझे नहीं मालूम कि मैं या जो भी उन्हें जानता होगा, वो इस शॉक से कैसे उबर पाएगा. बहुत जल्दी चले गए दोस्त.”

इरफान पठान, क्रुणाल पांड्या समेत कई क्रिकेटरों ने सुशांत को श्रद्धांजलि दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×