कंगना रनौत के स्वरा भास्कर को 'बी-ग्रेड' बोलने पर, स्वरा ने एक इंटरव्यू में इसका जवाब दिया है. स्वरा ने कहा कि, उन्हें इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि यह उनके काम की आलोचना नहीं है बल्कि ये सब एक 'एजेंडे' की वजह से बोला गया है.
पिछले साल, कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को 'बी-ग्रेड अभिनेत्रियां' कहा, और दावा किया कि वे दोनों करण जौहर का पक्ष जीतने के लिए नेपोटिस्म की कमियों से इनकार करते हैं.
“करण का सपोर्ट करने के बावजूद, उन्हें काम नहीं मिलता”कंगना रनौत
'बी-ग्रेड' कहे जाने को लेकर स्वरा ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली थी कि जब किसी ने मेरे काम के बारे में इस तरह की टिप्पणी की, तो मेरा बचाव करने के लिए बहुत सारे लोग थे. मुझे खुद कुछ नहीं कहना पड़ा. मुझे लगता है कि इनमें से कुछ भद्दी टिप्पणियां एक एजेंडा के तहत आती है. वो वास्तव में मेरे काम पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, वे मेरे परफॉर्मेंस पर भी टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. मैं अपनी परफॉर्मेंस की निष्पक्ष आलोचना को स्वीकार करुंगी."
स्वरा ने कहा कि वो अपने सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से भी खामियां निकाल कर उन पर बात कर सकती हैं. उन्होंने बताया की वो निष्पक्ष आलोचना को हमेशा स्वीकारती हैं.
“मैं ऐसे शब्दों को गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि मैं ट्रोलिंग को गंभीरता से नहीं लेती हूं. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण, निराधार, व्यर्थ है, इस तरह की सारी चीजें मुझसे ज्यादा उस व्यक्ति के बारे में कहती हैं.”स्वरा भास्कर
कंगना और स्वरा ने अब तक दो फिल्मो में साथ काम किया है. जिनमें तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न शामिल हैं. कंगना का ट्विटर हैंडल बैन होने से पहले तक दोनों ही एक्ट्रेस ट्विटर पर एक दूसरे को खूब घेरती रहीं हैं.
स्वरा की अगली फिल्म दिव्या दत्ता के साथ एक सेम-सेक्स लव स्टोरी है, जिसका शीर्षक है “शीर कोरमा”. इस बीच, कंगना की अगली रिलीज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म “थलाइवी” है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)