ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्या को खुलेआम ‘सच्चा प्यार’ क्यों बता रही हैं तापसी पन्नू?

संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ दिनों पहले दिया था एक विवादित बयान!

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुछ दिनों पहले 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक रिश्ते में अगर एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है तो वहां प्यार नहीं है. अब ऐसा दिखता है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर व्यंग्य किया है. दरअसल, 15 जुलाई को खबर आई कि महाराष्ट्र के नागपुर में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी, क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर शक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक न्यूज पोर्टल की इसी खबर को रीट्वीट करते हुए तापसी ने लिखा,'क्या पता वो एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हों और ऐसा करना उसके सच्चे प्यार को मान्य करना था.'

तापसी ने अपने इस ट्वीट में सीधा-सीधा संदीप रेड्डी का नाम तो नहीं लिया. लेकिन उनका ये बयान साफ करता है कि वो संदीप रेड्डी पर ताना मार रही हैं. वांगा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्म का बचाव करते हुए कहा था कि रिश्ते में लोग हिंसक हो जाते हैं.

क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने जब वांगा से फिल्म को मिल रही आलोचना पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है फिल्म को लेकर मिली आलोचना फर्जी है. जब आप प्यार में गहराई से होते हैं तो रिश्ते में ईमानदारी होती है. अगर आपके पास एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है, तो मुझे उस रिश्ते में कुछ भी दिखाई नहीं देता है.’

वांगा के इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी. कई फिल्म सेलिब्रिटीज ने इसे गलत बताया था.

वहीं अब इस ट्वीट के लिए तापसी को भी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. तापसी के इस ‘तंज’ पर जब लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया तो उन्होंने जवाब में लिखा, ‘चेतावनी: जिन लोगों के पास व्यंग्य की समझ नहीं है, वो प्लीज मेरा ट्वीट इग्नोर करिए. शुक्रिया.’

तापसी पन्नू जल्द ही ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×