अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के दूसरे दिन की कमाई आंकड़ा भी सामने आ गया है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 'छपाक' से काफी आगे चल रही है.
दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की कमाई के आंकड़ों में उछाल देखने को मिला है. जहां छपाक ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन करीब 2 करोड़ ज्यादा की कमाई की है, वहीं तानाजी ने दूसरे दिन 5 करोड़ ज्यादा की कमाई की है.
फिल्म 'तानाजी' की कमाई
- पहले दिन- 15.10 करोड़
- दूसरे दिन- 20.57 करोड़
- कुल कमाई- 35.67 करोड़
फिल्म 'छपाक' की कमाई
- पहले दिन- 4.77 करोड़
- दूसरे दिन- 6.90 करोड़
- कुल कमाई- 11.67 करोड़
'छपाक' को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री किया जा चुका है, इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘तानाजी’ का कलेक्शन महाराष्ट्र में शानदार रहा है.
बता दें, 'तानाजी' मराठा वॉरियर तानाजी मलुसारे की जिंदगी पर आधारित है. वहीं, 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)