ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री के वकील के खिलाफ केस, महिला ने लगाया मोलेस्टेशन का आरोप

नाना पाटेकर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में तनुश्री को प्रेजेंट कर रहे वकील पर केस दर्ज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर तनुश्री दत्ता के वकील के खिलाफ पुलिस ने मोलेस्टेशन का केस दर्ज किया है. नाना पाटेकर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में तनुश्री को प्रेजेंट कर रहे वकील, नितिन सतपुते पर एक साथी वकील ने मोलेस्टेशन का आरोप लगाया है. मुंबई के खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में सतपुते के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतपुते पर आरोप है कि उन्होंने महिला के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके और सतपुते के बीच नवंबर में बच्चों के लिए गार्डन के कंस्ट्रक्शन को लेकर बहस हुई. इसके बाद, सतपुते ने उन्हें फोन कर उनसे बदतमीजी की.

महिला ने राज्य महिला आयोग में सतपुते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों को आयोग ने मीटिंग के लिए बुलाया था, मीटिंग के बाद सतपुते ने ऑफिस के बाहर महिला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

पुलिस ने नितिन सतपुते पर केस दर्ज कर लिया है.

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज कराया था केस

तनुश्री दत्ता ने सितंबर, 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने कहा था कि एक दशक पहले, साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के शूट के दौरान नाना ने उन्हें सेक्सुअली हैरेस किया था.

तनुश्री का कहना था कि नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और उनसे बेहूदे डांस स्टेप करने के लिए कहा था, लेकिन नाना ने तनुश्री के इन सभी इल्जामों को बेबुनियाद बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×