ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Thackeray’ Review: बॉलीवुड ने कहा,ठाकरे के रोल में जमे नवाजुद्दीन

फिल्म को शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखा और पार्टी ने उसे प्रोड्यूस किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म: ठाकरे

एक्टर्स: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव

डायरेक्टर: अभिजीत फांसे

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बालासाहेब ठाकरे का रोल निभाया है.

फिल्म की स्‍क्रिप्‍ट शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है. फिल्म को बाल ठाकरे के 93वें जन्मदिन पर रिलीज किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारे शामिल हुए. बॉलीवुड सितारों ने फिल्म को लेकर अपने रिव्यू दिए हैं.

एक्टर शत्रुघ्‍न सिन्हा ने फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर तारीफ की है.

शत्रुघ्‍न सिन्हा ने लिखा, ''उनकी यादों को श्रद्धांजलि के रूप में, बालासाहेब पर बनी फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में शानदार हैं और उन्होंने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. वो विश्वसनीय हैं.''

जाने-माने डायरेक्टर शूजीत सरकार ने फिल्म को बोल्ड और पावरफुल बताया. सरकार ने ट्वीट में लिखा, ''ठाकरे फिल्म दिखाती है कि कैसे एक आर्टिस्ट पावरफुल राजनेता बनता है. फिल्म बोल्ड और पावरफुल है. हमारी इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में शुमार नवाजुद्दीन फिल्म में एक शेर की तरह दहाड़ते हैं. संजय राउत और आरके पांडे को बधाई.''

'ठाकरे' की स्क्रीनिंग में डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी शामिल हुए थे. फिल्म में नवाज की एक्टिंग की तारीफ करते हुए शेट्टी ने कहा, ''इतने बड़े पब्लिक फिगर की पर्दे पर निभाना जिम्मेदारी का काम है. नवाज ने बालासाहेब का रोल शानदार तरीके से निभाया है.''

रोहित शेट्टी ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक शानदार अभिनेता हैं और फिल्म देखने के बाद हर कोई यही कहेगा.

फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले विवादों में भी फंस चुकी है. ‘ठाकरे’ फिल्म पर एक विवादित राजनेता का महिमामंडन करने का आरोप लगा था. साउथ इंडियन एक्टर सिद्धार्थ ने फिल्म के कुछ डायलॉग पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×