ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कबीर सिंह’ के मुंह पर जोरदार तमाचा है ‘थप्पड़’ का ट्रेलर : ट्विटर

‘कबीर सिंह’ फिल्म में लीड हीरो का बर्ताव हिंसक था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘कबीर सिंह’ और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर एक ‘जोरदार तमाचा’ बताया है. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ में थप्पड़ वाले सीन पर खूब विवाद हुआ था. फिल्म के हीरो और कई सीन को लोगों ने हिंसक बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस सीन का बचाव करते हुए वांगा ने कहा था, ‘जब आप किसी महिला से बेइंतहा प्यार करते हैं और उनसे काफी जुड़े हुए होते हैं, तो इसमें काफी ईमानदारी होती है. ऐसे में अगर अंग प्रदर्शन न हो.. एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी न हो, तो इसमे फीलिंग्स नजर नहीं आती है.’

उनका यह बयान लोगों को पसंद नहीं आया था. हालांकि यह सब कुछ पिछले साल हुआ था, लेकिन 'थप्पड़' के ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को उस विवाद की याद फिर से आ गई.

‘थप्पड़’ ट्रेलर में एक महिला के सफर का जिक्र है जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद अपने न्याय के लिए लड़ती है. फिल्म में तापसी ने लीड किरदार को निभाया है.

'थप्पड़' को अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×