ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब ‘द एक्सीडेंटल...’ पर रिएक्‍शन लेने ऑटो से निकले अनुपम खेर

ऑटो ड्राइवर ने अनुपम खेर की आने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर अपनी राय दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अनुपम खेर की आने वाली फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज से पहले ही चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से गायब हो गया था, जिसके बाद अनुपम खेर ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए थे. अब अनुपम खेर फिल्म को लेकर पब्लिक की राय जानने के लिए सड़कों पर निकल गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर ने फिल्म को लेकर एक ऑटो ड्राइवर से बात की और उससे 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर रिएक्शन लेने की कोशिश की. खेर ने ऑटो ड्राइवर से पूछा कि वो ये फिल्म क्यों देखना चाहते हैं? फिल्म हिट होगी?

इस पर ऑटो ड्राइवर जवाब देता है कि कौन सही, कौन गलत जानने के लिए वो फिल्म देखना चाहते हैं. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को हिट बताते हुए ड्राइवर ने फिल्म पर हुए केस पर कहा कि राजनेता ऐसा तो करेंगे ही.

अनुपम खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हमारे देश का आम आदमी राजनीतिक रूप से काफी जागरूक है. सुबह ऑटो से सफर किया. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर आम आदमी की राय जानना चाहता था. ऑटो ड्राइवर विजय प्रजापति और मेरे बीच की ये बातचीत सुनिए.''

0

ट्रेलर रिलीज के साथ फिल्म पर बवाल शुरू

अनुपम खेर की इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तभी से ये विवादों में घिर गया है. फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स समेत कुल 14 लोगों पर बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज कराया गया है. इसमें एक्टर अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शामिल हैं.

फिल्म पर कई नामी हस्तियों की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है. वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की और इसकी सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में 8 जनवरी को होगी.

एक ओर कांग्रेस ने इसे सत्ताधारी पार्टी का प्रोपेगेंडा बताया, तो दूसरी ओर बीजेपी इसे अपने ऑफिशियल हैंडल से प्रमोट कर रही है. महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माताओं को चिट्ठी लिखकर उन्हें चेतावनी दी है कि रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए, नहीं तो पूरे देश में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×