ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘The Accidental PM’ पर बैन के लिए अदालत में याचिका

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बैन लगाने को लेकर याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए दावा किया है कि फिल्म प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकार को कमजोर करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के लोकल कोर्ट ने अनुपम खेर समेत 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर आधारित ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी को रिलीज हो रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर कई विवाद खड़े हो गए हैं.

रिलीज से पहले ही विवादों में ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’

लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. फिल्म में मनमोहन सिंह को पारिवारिक साजिश का शिकार बताते हुए सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया है. कांग्रेस ने फिल्म को सत्ताधारी पार्टी का प्रोपेगेंडा बताया है. महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माताओं को चिट्ठी लिखकर उन्हें चेतावनी भी दी थी कि फिल्म रिलीज से पहेल उन्हें दिखाई जाए, वरना वो पूरे देश में इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे.

जहां कांग्रेस का फिल्म के खिलाफ विरोध जारी है, वहीं बीजेपी ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल हैंडल से प्रमोट किया है.

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के रोल में हैं. उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. बता दें कि फिल्म संजय बारू की इसी नाम की किताब पर आधारित है.

0

आम चुनाव से पहले देशभक्त फिल्मों की भरमार

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बॉलीवुड में बायोपिक और देशभक्ति से भरी फिल्मों की लाइन लग गई है. 11 जनवरी को मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज हो रही है. इसके साथ ही 2016 सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' भी इसी दिन रिलीज हो रही है. 'उरी' में विकी कौशल लीड रोल में हैं.

इसके ठीक 10 दिन बाद शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी 'ठाकरे' आ रही है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे की भूमिका में नजर आएंगे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म 'नरेंद्र मोदी' का भी फर्स्ट लुक लॉन्च किया जा चुका है. विवेक ओबरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×