ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिटिक्स रिव्यू: ‘जोया फैक्टर’ में सोनम से ज्यादा दुलकर की तारीफ

अनुजा चौहान की इसी नाम से आई बुक पर बनी है ‘द जोया फैक्टर’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनम कपूर और दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर' आज रिलीज हो गई है. अनुजा चौहान की इसी नाम से आई बुक पर आधारित इस फिल्म के रिव्यू सामने आ गए हैं. सोशल मीडिया से लेकर क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म की कहानी जोया नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जन्म उस दिन हुआ था, जब इंडिया ने 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. जोया को उसका परिवार क्रिकेट के लिए लकी मानता है, लेकिन जब टीम इंडिया उसे लकी मैस्कॉट के तौर पर साइन करती है, तब हालात हाथ से बाहर हो जाते हैं.

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रिव्यू दिए हैं. खलीज टाइम्स ने भी फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं. मुंबई मिरर ने फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए हैं. फिल्मफेयर ने भी अपने रिव्यू में ‘द जोया फैक्टर’ को 3.5 स्टार दिए हैं.

0

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ‘द जोया फैक्टर’ की खूब तारीफ की है. कई लोगों ने लिखा कि ये फिल्म हिट करार दी जा चुकीं ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘छिछोरे’ को टक्कर दे सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुलकर सलमान को लोगों ने सराहा

सोशल मीडिया पर दुलकर सलमान की खूब तारीफ की जा रही है. 2018 में ‘कारवां’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले दुलकर की ये दूसरी हिंदी फिल्म है.

कई यूजर्स ने लिखा कि ये फिल्म सोनम से ज्यादा दुलकर की है, जो अपनी एक्टिंग और चार्म से सभी पर भारी पड़े हैं.

फिल्म में सोनम और दुलकर के अलावा अंगद बेदी, संजय कपूर और सिकंदर खेर भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×