ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मश्री मिलने पर कंगना रनौत बोलीं- "अब लोगों का मुंह बंद होगा"

कंगना ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद अपने आलोचकों को जवाब दिया है. कंगना ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम (instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है. कंगना ने बताया कि कैसे पहले उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में अपने काम के लिए कई पुरस्कार मिले थे,लेकिन पद्म श्री ने दिखाया कि कैसे देश ने उन्हें एक 'आदर्श नागरिक' के रूप में भी महत्व दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सफलता मिलने पर नहीं आया मजा

मैं आभारी हूं. जब मैंने अपना करियर छोटी उम्र में शुरू किया था. काफी लंबे समय कर मुझे सफलता नहीं मिली थी. जब 8-10 साल बाद मुझे सफलता का स्वाद चखने को मिला,तो मुझे इसमे मजा नहीं आया. और अन्य मुद्दों पर काम करना शुरू कर दिया. मैंने फेयरनेस प्रोडक्ट्स, आइटम नंबर्स, लोकप्रिय मेल लीड्स और प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्मों में काम करना छोड़ दिया. मैंने जितना पैसा कमाया उससे ज्यादा दुश्मन बनाए."

अब लोगों का होगा मुंह बंद -कंगना

कंगना ने बताया कि कैसे वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेखौफ होकर राय देती हैं और अभी भी उनके खिलाफ कई कानूनी मामले दर्ज है. कगंना ने कहा-

लोग मुझसे पूछते हैं आपको ये सब करने से क्या मिलता है. मैं ये सब क्यों करती हूं? यह तुम्हारा काम नहीं है. मेरे खिलाफ कई केस चल रहे है और ये पुरस्कार उनके लिए मेरा जवाब है. और ये सम्मान बहुत लोगों के मुंह बंद करेगा. मैं दिल से इस देश का धन्यवाद करती हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

समारोह में कंगना के अलावा गायक अदनान सामी और फिल्म निर्माता एकता कपूर को भी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पद्म श्री से सम्मानित होने के बाद, अदनान ने एएनआई से बात की और बताया कि वह पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहते हैं. "कभी-कभी आपके पास खुद को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं होते हैं. सरकार के लिए धन्यवाद. लोगों के लिए धन्यवाद, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है. मैं इसे अपने पिता-माता को समर्पित करता हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×