ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने सिनेमा हॉल मालिकों को ही ठग लिया !

ये मल्टी-स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं कर पाई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दर्शकों को ठगा और अब सिनेमा हॉल मालिक कह रहे हैं कि वो भी इस फिल्म से ठगे गए हैं. हॉल मालिकों ने इस ठगी का हर्जाना मांगा है फिल्म प्रोड्यूसर से.

सिनेमा हॉल मालिकों को इस फिल्म के जरिए खूब मुनाफा कमाने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें इसकी वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा. सिनेमा हॉल मालिकों के मुताबिक जितनी रकम लगाई थी उसकी आधी तो डूब गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनेस एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म को 'नाकामयाबी' करार दिया.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से केवल यश राज फिल्म्स के सब-डिस्ट्रीब्यूटर्स को ही मुनाफा हुआ, जिन्होंने कमीशन बेस पर फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन किया था. इसके पीछे 'मिनिमम गारंटी डील' बड़ी वजह है, जिससे उनके नुकसान का जोखिम नहीं रहा. लेकिन इसका असर ये हुआ कि नुकसान का बोझ सिनेमाघरों के ऊपर आ गया.

रिपोर्ट के मुताबिक 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की वजह से सिनेमाघरों में हुआ नुकसान उनको सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' से हुए नुकसान की तुलना में ज्यादा है. लेकिन सलमान खान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को मुआवजा देकर उनके नुकसान की भरपाई कर दी थी.

फिल्म के प्रोड्यूसर्स को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है, और अब सबकी उम्मीदें चीन में फिल्म की रिलीज पर टिकी हुई हैं.

कुछ सिनेमाघर मालिकों ने पोर्टल को बताया, "हम अपने पैसों के रीफंड का दावा करने के लिए अपने टेरिटरी डिस्ट्रीब्यूटर्स से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं. हम जानते हैं कि उन्होंने 'मिनिमम गारंटी डील' की वजह से काफी पैसे कमाए हैं. हमें उम्मीद है कि हमारा संदेश आमिर खान और वाईआरएफ तक पहुंच जाएगा, जो हमें टेरिटरी डिस्ट्रीब्यूटर्स से अपना पैसा वापस दिलवाने में मदद करेंगे."

बता दें कि 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यशराज फिल्म्स की मल्टी-स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म में 50 करोड़ का कारोबार कर ओपनिंग डे का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दिवाली की छुट्टियों के दौरान भी अच्छी कमाई हुई. लेकिन उसके बाद से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चल रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×