ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘टाइगर जिंदा है’ नए साल में लगाएगी कमाई की ट्रिपल सेंचुरी?

‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का कलेक्शन लगातार जारी है. नए साल में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ट्रिपल सेंचुरी लगा सकती है. रिलीज के बाद पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक 'टाइगर जिंदा है' ने 9 दिन में 232.52 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म रविवार को 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. इसी हिसाब से देखें तो सोमवार को नया साल भी है, जहां फिल्म को कमाई में उछाल आ सकता है.

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' भले ही बड़े पर्दे पर फ्यूज हो गई थी, लेकिन उससे पहले 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. अब कुछ यही उम्मीद 'टाइगर जिंदा है' से भी की जा रही है.

साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जो आंकड़े दिए हैं उसके मुताबिक ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. लिस्ट में सबसे पहले 'बाहुबली 2' का नाम आता है, जिसने पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है
(फोटो: Twitter\@TigerZindaHai)
फिल्म को भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

'टाइगर जिंदा है' में सलमान और कटरीना की जोड़ी ने 5 साल बाद वापसी की है. ये फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है, जिसमें सलमान खान RAW के एजेंट बने थे और कटरीना ने पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI की एजेंटा का रोल निभाया था.

फिल्म का बजट कितना है?

तरण आदर्श के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' फिल्म का प्रमोशन और एडवरटाइजमेंट कॉस्ट मिलाकर कुल बजट 150 करोड़ रुपये है. फिल्म को भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म आगे आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ नए रिकॉर्ड बना सकती है.

यह भी पढ़ें: सलमान की फिल्मों के वो सीन, जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड का ‘टाइगर’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×