एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. ‘अंधाधुन' की चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई से लेकर कनाडाई नागरिकता पर अक्षय कुमार की सफाई तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए
चुनाव परिणाम के ठीक अगले दिन रिलीज होगी 'पीएम नरेंद्र मोदी'
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट अब फाइनल हो गई है. ये फिल्म अब परिणाम के ठीक अगले दिन 24 मई को रिलीज होगी. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दिन रिलीज होनी थी, लेकिन रिलीज से ठीक एक दिन पहले 10 अप्रैल को चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी.
फिल्म के मेकर्स ने पूरी कोशिश की थी कि ये फिल्म अप्रैल में ही रिलीज हो जाए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने भी हर मंच से यही कहा कि उनकी फिल्म रिलीज नहीं करना उनके साथ नाइंसाफी है.
कनाडाई नागरिकता पर अक्षय कुमार की सफाई
वोट न डालने को लेकर पिछले कई दिनों से आलोचनाओं का शिकार हो रहे अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता पर चुप्पी तोड़ी है. अक्षय ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि उनकी नागरिकता को जबरदस्ती विवाद में घसीटने की कोशिश की जा रही है.
मेरी नागरिकता पर बेवजह लोगों की रूचि और नेगेटिविटी मैं समझ नहीं पा रहा हूं. मैंने कभी कैनेडियन पासपोर्ट होने की बात नहीं छिपाई. ये बात भी उतनी ही सच है कि मैं पिछले 7 सालों में कभी कनाडा नहीं गया. मैं इंडिया में काम करता हूं और यहीं सारे टैक्स भरता हूं. ये काफी निराशाजनक है कि मेरी नागरिकता को बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है.’अक्षय कुमार, एक्टर
बिक गया मशहूर आरके स्टूडियो
कपूर खानदान के चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो में अब कोई शो नहीं होगा. इस ऐतिहासिक स्टूडियो को तोड़कर अब यहां रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. रियल्टी की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
इस घोषणा पर राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने कहा, 'चेंबूर की ये प्रॉपर्टी मेरे परिवार के लिये बेहद महत्वपूर्ण रही है क्योंकि यहां से कई दशक तक आर. के. स्टूडियो को चलाया गया है. हमने इस संपत्ति की नई कहानी लिखने के लिये गोदरेज को चुना है.'
एवेंजर्स: एंडगेम ने सभी हिंददी फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ा
एक हफ्ते बाद भी Avengers: Endgame का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त कमाई की है. ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने 7 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 310 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ इंडिया में 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी. एक हफ्ते में फिल्म की कुल नेट कमाई 260.40 करोड़ और ग्रॉस 310 करोड़ पहुंच गई है. दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है.
चीन में तीसरी सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बनी 'अंधाधुन'
पिछले साल की सबसे हिट फिल्म कही गई 'अंधाधुन' अब इस साल चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म चीन में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. 'अंधाधुन' ने चीन में 327.67 करोड़ की कमाई कर ली है.
चीन में ‘पियानो प्लेयर’ नाम से 3 अप्रैल को रिलीज इस फिल्म ने केवल 13 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
'अंधाधुन' में आयुष्मान खुराना, तबु और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है. राघवन ‘एक हसीना थी’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों के लिये जाने जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)