ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव का इन फिल्मों के बिजनेस पर पड़ सकता है असर

लोक सभा चुनाव के दौरान कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही अगले 2 महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों पर पड़ सकता है असर. आने वाले महीनों में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में जहां लोगों का पूरा ध्यान केंद्र में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी इस बात पर होगा. वहां फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के माहौल में इन फिल्मों की लाइमलाइट कम हो जाएगी. टीवी पर फिल्मों के प्रचार से ज्यादा इलेक्शन की खबरें चलेंगी और प्रमोशनल ईवेंट से ज्यादा लोग चुनावी रैली देखेंगे. ऐसे में आने वाली फिल्मों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.


आइये नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज होने जा रहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंगली 5 अप्रैल

विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘जंगली’ 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ये फिल्म 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्ममेकर्स ने रिलीज डेट बदलकर 5 अप्रैल कर दी है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म ने विद्युत जानवरों के डॉक्टरों की भूमिका निभाई है, जिसमें वो हाथियों को तस्करों से बचाने की कोशिश करते हैं.

इस फिल्म को चक रसेल ने डायरेक्टर किया है, ये एक हॉलीवुड हैं और इन्होंने ‘द मास्क’, ‘ए नाइटमेर ऑन एल्म स्ट्रीट’ और ‘द स्कॉर्पियन किंग’ जैसी कई फेमस हॉलीवुड फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

0

रॉ (रोमियो अकबर वॉल्टर) 12 अप्रैल

‘मद्रास कैफे’, ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी देशभक्ति वाली फिल्में देने के बाद अब जॉन अब्राहम एक नए किरदार में दिखाई देंगे. जॉन अब्राहम की आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW) 12 अप्रैल को रिलीज होगी.

‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ (रॉ) एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. इसमें जॉन एक सीक्रेट एजेंट का रोल करते दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के नाम रहेगा ये साल, रिलीज होंगी पांच बड़ी फिल्में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलंक- 17 अप्रैल

वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, कुणाल खेमू और सोनाक्षी सिन्हा की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दो दिन पहले रिलीज किया जाएगा.

फिल्म को करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2- 10 मई

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज होने जा रही है. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे स्टारर ये फिल्म साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. पहले ये 23 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली थी. इसे पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देदे प्यार दे- 17 मई

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘देदे प्यार दे’ 17 मई को रिलीज होने जा रही है. लव रंजन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू भी नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी लीड रोल में दिखाई देंगी.

लोक सभा चुनाव के दौरान कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं. 
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘देदे प्यार दे’ 17 मई को रिलीज होने जा रही है.
फोटो: Twitter 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ - 24 मई

लोक सभा चुनाव के दौरान कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रहीं हैं. 
अर्जुन कपूर की ये फिल्म एक डिटेक्टिव क्राइम थ्रिलर है
फोटो:Twitter 

अर्जुन कपूर और अमृता पुरी की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ 24 मई को रिलीज हो रही है. ये एक डिटेक्टिव क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन ‘रेड’ के डारेक्टर राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हो जाएं तैयार, बॉलीवुड की ये बड़ी फिल्में 2019 में मचाएंगी धमाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×