ADVERTISEMENTREMOVE AD

उरी टीजर: ‘नया हिंदुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी’

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के नए टीजर से ऑडियंस में देशभक्ति भरने की कोशिश की गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विकी कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है. देशभक्ति से भरपूर इस नए प्रोमो में यामी गौतम लोगों को बता रही हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक आखिर होता क्या है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस नए प्रोमो में यामी गौतम मीडिया से बात करती दिख रही हैं, जब उनसे एक सवाल पूछा जाता है- क्या आपको पता भी है सर्जिकल स्ट्राइक होता क्या है? इसके बाद विकी कौशल कहते हैं, "ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी."

दो दिनों में फिल्म के दो नए टीजर रिलीज किए जा चुके हैं और दोनों से ही ऑडियंस में देशभक्ति भरने की जबरदस्त कोशिश की गई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

0

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है फिल्म

'उरी' फिल्म साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे.

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना लीड रोल में दिखेंगे. विक्की कौशल जहां एक सैनिक के किरदार में नजर आएंगे] वहीं यामी गौतम इंटेलिजेंस ऑफिसर और कीर्ति कुल्हारी फाइटर पायलट के तौर पर नजर आएंगी.

आदित्य धर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि रोनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें