पिछले कुछ दिनों से एक्टर विकी कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का एक डायलॉग काफी चर्चा में है- हाउज द जोश. देशभर में इस डायलॉग की चर्चा होते देख और इस पर वीडियो बनते देख विकी कौशल काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी का इजहार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 'हाउज द जोश' अब महज एक लाइन नहीं है, बल्कि ये एक भावना बन गई है.
'हाउज द जोश' वीडियो पर ये बोले विकी कौशल
विकी कौशल ने लिखा, ''स्कूल, कॉलेज, कैफे और वर्कप्लेस पर लोग 'हाउज द जोश' वीडियो बना रहे हैं. मुझे आप सबसे हर दिन बहुत सारे 'हाउज द जोश' वीडियो मिलते हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माइनस में जा चुके तापमान से लड़ रहे लोगों से लेकर जिम में पसीना बहा रहे लोगों तक, कॉन्फ्रेंस मीटिंग से लेकर शादी समारोह तक, 92 साल की दादी से लेकर 2 साल के बच्चे तक और यहां तक कि हमारे जवान भी ऐसे वीडियो को बना रहे हैं.
विकी कौशल ने ‘हाउज द जोश’ पर कहा, “ये अब महज एक लाइन ही नहीं है. आप सबने इसे एक भावना में बदल दिया है. ये एक ऐसी मजबूत और खास भावना है, जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखना चाहता हूं. आपका सबका शुक्रिया.’’
11 जनवरी को रिलीज हुई थी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
आदित्य धर के निर्देशन वाली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 11 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 2016 में की गई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइल पर आधारित बताया गया है. 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए एक आतंकी हमले के बाद सीमापार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. आतंकियों ने उरी में 18 सितंबर 2016 को भारतीय सेना पर हमला किया था, जिसमें 19 सैनिक शहीद हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)