ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कबीर सिंह’ को ऋतिक-टाइगर की ‘वॉर’ ने पछाड़ा, बनी सबसे बड़ी हिट

एक्शन और ऋतिक-टाइगर के डांस के डोज से भरपूर है फिल्म

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. 'वॉर' ने कमाई के मामले में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'वॉर' ने अब भारत में 280.6 करोड़ की कमाई कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्में हैं:

  1. वॉर (कमाई अभी भी जारी है)
  2. कबीर सिंह (278 करोड़)
  3. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (245 करोड़)
  4. भारत (216 करोड़)
  5. मिशन मंगल (202 करोड़)

इसी के साथ 'वॉर' ने अब तक की सबसे कमाऊ टॉप 10 हिंदी फिल्मों में भी एंट्री ले ली है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर 'बाहुबली' (हिंदी वर्जन), दूसरे पर 'दंगल', तीसरे पर 'संजू', चौथे पर 'पीके', पांचवें पर 'टाइगर जिंदा है', छठे पर 'बजरंगी भाईजान', सातवें पर 'पद्मावत', आठवें पर 'सुल्तान', नौवें पर 'धूम 3' और दसवें नंबर पर 'वॉर' हैं.

इसके अलावा, 'वॉर' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. इंडिया में 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'वॉर' ने पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई की थी. तीन दिनों के अंदर ही 'वॉर' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

‘मैं आभारी हूं की ऑडियंस ने हमारी फिल्म को इतना पसंद किया. जब हमने ‘वॉर’ बनाने का तय किया था, हमें मालूम था कि हम कुछ ऐसा ट्राई करने जा रहे हैं जो इससे पहले इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ है. इसलिए, ये देखकर अच्छा लग रहा है कि लोग हमारी एक्शन एंटरटेनर को पसंद कर रहे हैं.’
फिल्म की सक्सेस पर ऋतिक रोशन

फिल्म में टाइगर और ऋतिक, गुरु-चेले बने हैं जो बाद में एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज है. वहीं टाइगर और ऋतिक के डांस का तड़का भी है.

फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं. ‘अंजाना-अंजानी’ और ‘बचना ऐ हसीनो’ बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×