ADVERTISEMENTREMOVE AD

कादर खान के निधन पर रवीना टंडन ने कहा- मेरी यादों में रहेंगे जिंदा

अपनी फिल्मों के जरिए सबको हंसाने वाले कादर खान इस दुनिया को अलविदा कह गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपनी फिल्मों के जरिए सबको हंसाने वाले कादर खान इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कादर खान के साथ 'दुल्हे राजा', 'आतिश : फील द फायर' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है कि वह हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग पर हैरान रह जाती थीं.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर एक्टर कादर खान, कनाडा में आज होगा अंतिम संस्कार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कादर खान को याद करते हुए रवीना ने कहा-

मैं हमेशा पर्दे और टेक के बीच उनकी कॉमिक टाइमिंग को देख हैरान रह जाती थी. वह इंटेलिजेंट और एंटरटेनर थे, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत कम ही देखने को मिलता है.” एक दुख भरी खबर के साथ सुबह उठना मेरे लिए वास्तव में बेहद निराशाजनक था. कादर खान जैसी प्रतिभा बहुत कम है और उन्होंने जो भी किरदार निभाया, उसमें एक अलग चार्म जोड़ दिया. एक समय पर किसी को बेहद आसानी से एक कॉमेडी एक्टर और एक विलेन के किरादर निभाते देखना बहुत ही दुर्लभ है.”

रवीना ने कादर खान के साथ अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया-

, “मुझे उस वक्त की कई फेमस फिल्मों में उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिला और आज मैं उन सभी यादों को संजो रही हूं, क्योंकि वो हमेशा मेरे साथ रहेंगी. “

रवीना ने कहा, "मुझे उनके साथ 'जीना इसी का नाम है' प्रोग्राम का हिस्सा बनना भी याद है और मुझे अभी भी प्रोग्राम में उनके सिखाए जिंदगी के सभी पाठ याद हैं. मुझे आशा है कि परिवार इस दुख भरे क्षण से बाहर आएगा और मजबूती से बाहर आएगा. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और उनकी आत्मा को शांति मिले."

यह भी पढ़ें: एक्टिंग के अंडों से ठहाकों के चूजे निकालते कादर खान के डायलॉग्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×