ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आर्टिकल 15’ ट्रेलर: जातिवाद पर चोट करती आयुष्मान खुराना की फिल्म

पहली बार पुलिस अफसर बने हैं आयुष्मान खुराना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पुलिस अफसर का रोल निभाया है, जो उत्तर प्रदेश के एक गांव में रेप का केस सुलझाने की कोशिश करता है.

‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान के अलावा सयानी गुप्ता, जीशान अय्यूब, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘आर्टिकल 15’ में जातिवाद के मुद्दे को बड़ी सेंसेटिविटी के साथ पेश किया गया है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे छोटी जाति के लोगों को सबक सिखाने के लिए ऊंची जाति के लोग रेप जैसा घिनौना जुर्म करते हैं. इस रेप केस को सुलझाने का जिम्मा आयुष्मान खुराना पर आता है, जो गांव में फैले जातिवाद के बीच इंसाफ की लड़ाई लड़ता है.

'आर्टिकल 15' को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'मुल्क' के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं.

ट्रेलर रिलीज से चंद घंटे पहले आयुष्मान ने ट्रेलर बताते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘इस ट्रेलर और बाकी ट्रेलर में फर्क है.’ इसमें आयुष्मान पुलिस अफसर की वर्दी पहने कह रहे थे कि ‘आपकी औकात आपको ये ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती.

पहली बार पुलिस अफसर बने हैं आयुष्मान

आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार दबंग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में वो आईपीएस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल 28 जून को रिलीज होने वाली है.

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

आयुष्मान की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. साल 2014, 27 मई को बदायूं में हुई बलात्कार की कहानी को भी इस फिल्म में दिखाया गया. ये वो घटना है जिसने पूरे देश को हिला कर रखा दिया था. इस फिल्म का टीजर 27 मई को रिलीज किया गया था, जिस दिन वो घटना हुई थी.

आयुष्मान खुराना अभी तक अपने करियर में अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं. ‘विक्की डोनर’ से लेकर ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया था. फिल्हाल आयुष्मान के पास ‘आर्टिकल 15’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और शूजीत सरकार की एक फिल्म है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×