ADVERTISEMENTREMOVE AD

Avengers: Endgame ट्रेलर: कैप्टन मार्वल की टीम में एंट्री

पिछले ट्रेलर के मुकाबले, इसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'ऐसा लगता है जैसे सालों पुरानी बात हो!' इस लाइन के साथ शुरू होता है Avengers: Endgame का लेटेस्ट ट्रेलर. मार्वल स्टूडियोज ने लंबे इंतजार के बाद Avengers: Endgame का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है. पिछले ट्रेलर के मुकाबले इस ट्रेलर में एवेंजर्स के फैंस के लिए देखने को काफी कुछ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रेलर में आयरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर, थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ, हॉकआई यानी जेरेमी रेनर, ब्लैर विडो यानी स्कार्लेट जॉनसन, हल्क यानी मार्क रफेलो और कैप्टन अमेरिका यानी क्रिस ईवांस को देखा जा सकता है.

वहीं इस ट्रेलर में कैप्टन मार्वल और एंटमैन भी नजर आ रहे हैं. इससे पहले एवेंजर्स के किसी पार्ट का ये दोनों सुपरहीरो हिस्सा नहीं थे.

इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.

एवेंजर्स के आखिरी पार्ट में सारे सुपरहीरो थैनोस को हराने के लिए साथ होंगे. फिल्म वर्ल्डवाइ़ड 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इंडिया में ये फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

0

इंडिया आएंगे Avengers: Endgame के को-डायरेक्टर

हाल ही में खबर आई थी कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' के को-डायरेक्टर जो रूसो इंडियन ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए भारत आएंगे.

‘अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर’ को भारत में जिस तरह से शानदार प्रतिक्रया मिली, उसे लेकर मैं एक्साइटेड हूं और आप लोगों के ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ देखने का इंतजार नहीं कर सकता. इन फिल्मों को इतना पसंद करने के लिए आभार. मैं भारत आने और जल्द ही अपने भारतीय फैंस से मिलने के लिए उत्साहित हूं.

फिल्म रिलीज से पहले दुनियाभर में बैठे फैस अलग-अलग थ्योरी लेकर आ गए हैं. फैंस जानने को बेसब्र हैं कि फिल्म की आखिरी पार्ट में क्या होगा. इस इंतजार में हर कोई अपनी थ्योरी बनाने में लगा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×