ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cheat India का ट्रेलर रिलीज, अकलमंदों को नकलबंद बना रहे हैं इमरान

ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सोमिक सेन ने किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इमराम हाशमी की नई फिल्म ‘चीट इंडिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म आजकल के एजुकेशन सिस्टम पर बनी है, जो मौजूदा वक्त की तमाम खामियों को उजागर करती है. इमरान इस फिल्म में नकल माफिया के रोल में नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंजीनियर बनने का सपना देखने वालों लाखों-करोड़ों लोगों की सच्चाई इस फिल्म में दिखाई जाएगी. किस तरह मां-बाप सपने देखते हैं और उनके बच्चे इंजीनियर बनने के लिए क्या-क्या करते हैं. इमरान ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसे लेकर इंट्रेस एग्जाम में दूसरे कैंडिडेट को बैठाता है.

इमरान स्टूडेंट को नकलमंद बनने की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में कई पंच लाइन और दमदार डायलॉग भी है. इस फिल्म में इमरान अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सोमिक सेन ने किया है.

फिल्म को लेकर हो चुका है विवाद

फिल्म को पहले ही विवाद का सामना भी करना पड़ा था, क्योंकि फिल्मकार और अभिनेता दिनेश गौतम ने फिल्म की स्क्रिप्ट को कॉपी करने का दावा किया था. दिनेश और जाहिद का कहना था कि इसकी कहानी उनकी फिल्म 'मार्कशीट' से चुराई गई है.

ये भी पढ़ें-

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल आज मुंबई में लेंगे सात फेरे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×