ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या एक बार फिर साथ नजर आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर?

दो साल पहले हुई लड़ाई के बाद कभी साथ नहीं दिखे हैं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हंसा-हंसा कर लोगों को लोट-पोट करने वाली कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को लोग काफी मिस करते हैं. ऑडियंस पर इन दोनों का जो जादू चलता था, वैसा जादू कपिल किसी और के साथ नहीं चला पाए. दोनों को लेकर खबरें आईं थीं कि वो जल्द साथ में दिखाई दे सकते हैं. इन खबरों पर सुनील ग्रोवर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में कैटरीना कैफ और सलमान खान अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा के शो में नजर आए. खबरें थीं कि फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर भी शायद कपिल के शो पहुंचें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील से जब पूछा गया की क्या वो एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ काम करना चाहते है, तो उन्होंने कहा, ‘भगवन ही जाने क्या होगा, मुझे अभी इस बारे में कुछ नहीं पता.

सुनील के इस जवाब ने उनके वो फैंस जरूर दुखी हो गए हैं, जो उन्हें दोबारा कपिल के शो में देखना चाहते हैं. फैंस उनके ‘गुत्थी’ से लेकर ‘रिंकू भाभी’ तक, हर अवतार को बहुत मिस कर रहे है.

दोस्ती का हाथ बढ़ाते कपिल

कपिल शर्मा पुरानी बातें भुलाकर एक बार फिर दोस्ती का हाथ बढ़ाते नजर आ रहें है. कुछ दिनों पहले उन्होंने सुनील को उनकी आने वाली फिल्म भारत के लिए ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने कैटरीना कैफ, सलमान खान, सुनील ग्रोवर और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास को टैग करते हुए लिखा, 'आज दुनिया भर में भारत रिलीज हो रही है... मेरी सलमान खान भाई, कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर पाजी, अली अब्बास जफर और पूरी टीम को बधाई. सभी अपने परिवार के साथ जाएं और जरूर देखें.’

सुनील ने भी कपिल के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'थैंक्यू भाईजी.'

दो साल पहले आई थी दोनों में तकरार

दो साल पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में लड़ाई हुई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर सुनील ने कपिल के साथ काम करना छोड़ दिया था. बाद में कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' लॉस में चला गया और इसे बंद करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×