करीब 2 साल से सुर्खियों से गायब रहे हनी सिंह ने एक बार फिर अपनी आवाज और म्यूजिक का जादू बिखेरते हुए बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की है. मंगलवार को यूट्यूब पर उनका एक गाना रिलीज हुआ, जो आने वाली फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का एक पार्टी सॉन्ग है. ये गाना पंजाबी सिंगर हंसराज हंस के पहले गाये एक हिट गाने का रीमेक है.
गाने का नाम है 'दिल चोरी साडा हो गया', जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. यहां देखिए गाना-
अपने फैन्स के सामने नया गीत पेश करते हुए मैं बहुत खुश हूं. मैंने हमेशा हंसराज हंस जी के काम की तारीफ की है और उनके गीत को हिंदी लिरिक्स के साथ एक भांगड़ा का रूप देना काफी मजेदार रहा. मेरे सभी फैन्स के लिए बहुत सारा प्यार, जो मेरे गीत का इंतजार कर रहे थे.हनी सिंह, गायक और संगीतकार
हनी सिंह ने बताया, "टी-सीरीज के साथ मेरा संबंध कई साल पुराना है. उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है. पहले भी हमने एक साथ कई बेहतरीन काम किए हैं." हनी के पिछले गीत - 'चार बोतल वोडका', 'ब्लू आइज' और 'धीरे धीरे' को इसी बैनर के तहत रिलीज किया गया था और इन गीतों को आज भी पसंदीदा पार्टी नंबर माना जाता है.
बीमारी ने रखा संगीत से दूर
भारत में हिप-हॉप और रैप संगीत का दूसरा नाम हनी सिंह है. जब भी संगीत की इन दो शैली को याद किया जाता है तब हनी सिंह का नाम ही जुबान पर आता है. हनी सिंह बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने गानों से दूरी बना ली थी. लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वो पहाड़़ों में गंगा गिनारे नजर आ रहे थे. उन्होंने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी कि वो गानों की बीट बना रहे हैं और गाने भी लिख रहे हैं.
आगे उन्होंने लिखा, ''जय गंगा मइया की.'' इसे देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही कोई जबरदस्त गाना मार्केट में लेकर आएंगे.
साल 2015 में आयी फिल्म 'भाग जॉनी' के एक गाने में आखिरी बार हनी सिंह ने अपनी आवाज दी थी. ये रहा वो गाना-
क्या होती है बाइपोलर डिसऑर्डर की बीमारी?
इसा बीमारी को डिप्रेशन जैसा बताया जाता है. ये एक दिमागी बीमारी है. इसमें किसी व्यक्ति को या तो बहुत ज्यादा खुशी होती है या बहुत ज्यादा दुख होता है. मीडिया रिपोर्ट में छपी खबरों के मुताबिक हजारों लोगों के सामने लाइव पर्फोर्मेंस देने वाल हनी सिंह 4-5 लोगों के सामने भी नहीं आते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)