ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान ‘रेस’ हारे, आमिर ने ‘ठगा’, अब शाहरुख के ‘जीरो’ का क्या होगा 

2018 में क्यों रेस 3 और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान नहीं दिखा पाई कमाल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2018 में सलमान की मेगा बजट फिल्म रेस 3 फ्लॉप, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी सुपर फ्लॉप, शाहरुख की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है? अब शाहरुख खान का क्या होगा? क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी माने जाने तीनों खान का जलवा फीका पड़ रहा है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी माने जाने वाले खान को क्या हो गया है. तीनों सुपरस्टार सलमान, आमिर खान और शाहरुख की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. सालभर इंतजार के बाद तो इनकी फिल्म आती है, लेकिन 2018 में ये क्या हो गया है. सलमान और आमिर की फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, अब इंतजार है शाहरुख की फिल्म जीरो का. अगर ये फिल्म भी नहीं चली तो ये साल तीनों खानों के लिए बेहद खराब होगा.

सलमान की रेस 3 बॉक्स ऑफिस की रेस हारी

पिछले कई सालों से लगातार हिट पर हिट फिल्में देने वाले सुल्तान को क्या हो गया? बॉक्स ऑफिस की रेस में आखिर सलमान कैसे पिछड़ गए. इसी साल जून में रिलीज हुई उनकी फिल्म रेस 3 का बजट करीब डेढ़ सौ करोड़ का था, लेकिन फिल्म में बॉक्स ऑफिस की रेस में पिछड़ गई. बड़ी मुश्किल से ये फिल्म अपना बजट निकाल पाई थी.

फिल्म में सलमान का एक्शन, जैकलीन की अदाएं, शानदार लोकेशन सबकुछ था, बस कहानी में बिल्कुल भी दम नहीं था. बोरिंग से डायलॉग, खराब एक्टिंग और एक बेकार फिल्म का प्लॉट. ये एक क्लासिक उदाहरण है कि किस तरह से एक्शन थ्रिलर और महंगी कारों पर पैसा बहाया गया.

सलमान की फिल्मों में अच्छे गाने ना हों ये तो कम ही होता है, लेकिन इस फिल्म को सबसे खराब गानों के लिए भी याद किया जाएगा. सलमान ने फिल्म के लिए दो गानों को लिखा. ये गाने वाकई हमारे सब्र का इम्‍त‍िहान लेते हैं.

आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने तो ठग ही लिया

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन को एक साथ रुपहले पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार थे. फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर तक को लोगों ने बड़ी बेसब्री से देखा, लेकिन जब फिल्म पर्दे पर आई तो दर्शकों को यही लगा कि किसी ने उन्हें ठग लिया है. करीब 300 करोड़ की भारी भरकम बजट से बनी इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक ये फिल्म मुश्किल से 150 करोड़ की कमाई कर पाई है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दर्शकों को ठगा और बाद में सिनेमा हॉल मालिकों को. आलम ये है कि सिनेमा हॉल मालिक फिल्म प्रोड्यूसर से हर्जाना मांगने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने जितनी रकम लगाई थी उसकी आधी तो डूब गई.

अमिताभ बच्चन और आमिर खान को पहली बार एक साथ देखने की चाहत में लोगों ने एडवांस बुकिंग करवा ली थी. फर्स्ट डे कलेक्शन भी करीब 52 करोड़ था. लेकिन धीरे-धीरे टिकट खिड़की से भीड़ घटती गई, जिसने फिल्म देखी उसने खुद को ठगा हुआ महसूस किया. लोगों को ना अमिताभ और आमिर का साथ पसंद आया ना ही सुरैया जान बनीं कटरीना के ठुमके पसंद आए.

अब शाहरुख की फिल्म जीरो का है इंतजार

खान तिकड़ी में से दो की फिल्में तो कुछ खास नहीं कर पाई अब इंतजार है शाहरुख खान की फिल्म जीरो का. जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का टीजर और प्रोमो रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है, लेकिन असली कहानी तो 21 दिसंबर को पता चलेगी.

जीरो की कहानी एक 38 साल के बौने शख्स की है, जिसे एक व्हील चेयर पर बैठी लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में शाहरुख बौने शख्स की किरदार निभा रहे हैं, वहीं अनुष्का एक अपाहिज लड़की के किरदार में हैं. फिल्म में कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. वहीं रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, सलमान खान जैसे कई कलाकार कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे. आनंद एल. राय इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×