ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोनी कपूर ने शादी की 27वीं सालगिरह पर श्रीदेवी को किया याद, शेयर की खास तस्वीरें

Sridevi-Boney Kapoor 27th wedding anniversary: बोनी कपूर ने लिखा, 'आज हमने 27 साल पूरे कर लिए है.'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ( Boney Kapoor) की शुक्रवार, 2 जून, 2023 को 27वीं सालगिरह (Sridevi-Boney Kapoor 27th wedding anniversary) है. इस मौके पर बोनी कपूर ( Boney Kapoor) ने अपनी पत्नी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi)  को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें शेयर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने 2 जून को अपनी शादी की 27वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीदेवी संग अनदेखी तस्वीरें शेयर की. साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है, 'साल 1996, 2 जून हमने शिर्डी में शादी की थी और आज हमने 27 साल पूरे कर लिए हैं.

बता दें कि अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में हुआ था. दरअसल, श्रीदेवी एक फैमिली शादी के लिए बोनी कपूर के संग दुबई गई थी, जहां एक होटल के बाथटब में वो मृत पायी गई थी.

वहीं श्रीदेवी की आखिरी फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस को साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म मॉम में नजर आई थी. हालांकि निधन के बाद श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए मरणोपरांत राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. वहीं दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने पूरे करियर में चांदनी, मिस्टर इंडिया, नगीना, खुदा गवाह, जुदाई, इंग्लिश विंग्लिश जैसी दमदार फिल्में दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×