ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रयान 2 के बारे में जानने को बेताब दिखे हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद एस्ट्रोनॉट से किया ये सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के महत्वकांक्षी 'चंद्रयान-2' मिशन को लेकर हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट में भी उत्सुकता है. ब्रैड पिट अपनी आने वाली फिल्म 'Ad Astra' के प्रमोशन के सिलसिले में हाल ही में नासा हेडक्वार्ट्स पहुंचे, जहां उन्होंने एस्ट्रोनॉट निक हॉग से लंबी-चौड़ी बातचीत की. इस बातचीत में पिट ने भारत के चंद्रयान-2 मिशन को लेकर भी हॉग से सवाल पूछा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रैड पिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद निक हॉग से करीब 20 मिनट बात की. पिट ने हॉग से ISS में जिंदगी से लेकर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर की लैंडिंग को लेकर बात की. ब्रैड पिट ने कहा-

‘मैं पिछले साल जेपीएल (जेट प्रोपल्जन लैबोरेट्री) गया था, ये वही दिन था जब इंडिया चांद पर लैंड करने वाला था और अमेरिका इसमें उनकी मदद कर रहा था. क्या आप जहां हैं, वहां से उसे देख पाए?’
ब्रैड पिट, हॉलीवुड एक्टर

ब्रैड पिट के इस सवाल पर हॉग ने कहा, 'नहीं, दुर्भाग्य से, बाकी क्रू के साथ मुझे भी न्यूज रिपोर्ट्स को फॉलो करना पड़ा.'

भारत ने अपने हेवी लिफ्ट रॉकेट जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल GSLV MkIII-M1 की मदद से 22 जुलाई को चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया था. स्पेसक्राफ्ट के तीन सेगमेंट थे- ऑर्बिटर (वजन 2,379 किलोग्राम, 8 पेलोड्स), लैंडर 'विक्रम' (1,471 किलोग्राम, 3 पेलोड्स) और एक रोवर 'प्रज्ञान' (27 किलोग्राम, 2 पेलोड्स). 2 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लैंडर ‘विक्रम’ ऑर्बिटर से सफलतापूर्वक अलग हो गया था, लेकिन 7 सितंबर की रात, चंद्रयान-2 का लैंडर ‘विक्रम’ चांद की सतह पर उतरने से पहले इसरो से संपर्क टूट गया.

0

Ad Astra में दिखाई देंगे ब्रैड पिट

एस्ट्रोनॉट निक हॉग, दो अमेरिकी, दो रूसी और एक इटैलियन के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में हैं. नासा टीवी पर दिखाई गई इस कॉल में ब्रैड पिट और निक हाग ने स्पेस में जिंदगी पर बात की.

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद एस्ट्रोनॉट से किया ये सवाल
फिल्म Ad Astra में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट
(फोटो: AP)

ब्रैड पिट ने मजाक-मजाक में हॉग से ये भी पूछा कि बतौर एस्ट्रोनॉट किसने अच्छा काम किया- वो या 2013 में आई 'ग्रेविटी' में जॉर्ज क्लूनी? हाग ने जवाब में कहा, 'बिल्कुल आप!'

पिट ने हॉग से अपनी फिल्म Ad Astra के बारे में बात की. उन्होंने उनसे पूछा कि उन्हें सभी लोगों का काम कैसा लगा और क्या उनकी दिखाई जीरो ग्रेविटी ठीक थी.

Ad Astra एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका डायरेक्शन जेम्स ग्रे ने किया है. फिल्म में ब्रैड पिट ने एस्ट्रोनॉट का रोल प्ले किया है. उनके साथ फिल्म में टॉमी ली जोन्स, लिव टाइलर और जेमी केन्नडी भी दिखाई देंगे. फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×