ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Brahmastra' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दुनिया भर में कमाई 200 करोड़ के पार

Brahmastra ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अगर दुनिया भर की बात करें तो फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दुनिया भर में 75 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक वीकेंड में दुनिया भर में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फ्राइडे को 75 करोड़, शनिवार को 85 करोड़ और रविवार को फिल्म ने 65 करोड़ की कमाई की है.

ऐसी खबरें थीं कि ब्रह्मास्त्र ने पीवीआर और आईनॉक्स को भारी नुकसान पहुंचाया है. पीवीआर के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में 'गलत और नकारात्मक जानकारी' देने का आरोप लगाया है.

उन्होंने लिखा, “दर्शक फिल्म का आनंद ले रहे हैं और इसके बारे में सकारात्मक बातें फैला रहे हैं. अगले 3 महीनों में फिल्मों की विशाल श्रृंखला को देखते हुए PVR का एक शानदार वीकेंड हैं जो बहुत उत्साहजनक है.

रणबीर ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा

ब्रह्मास्त्र के साथ, रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्म संजू को पीछे छोड़ते हुए अपना नंबर 1 ओपनिंग वीकेंड दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म का हो रहा था विरोध

अयान मुखर्जी फिल्म के रिलीज से पहले आलिया भट्ट और रणबीर उज्जैन के महाकाल के दर्शन के गए थे, लेकिन वहां उन्हें बड़े विरोध का सामना करना पड़ा. रणबीर कपूर के एक पुराने इंटरव्यू को लेकर बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठनों ने उज्जैन में भारी विरोध किया, जिसके चलते रणबीर और आलिया महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने का भी कैंपेन चलाया जा रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×