उर्दू के दीवानों के लिए जश्न-ए-रेख्ता एक बार फिर हाजिर है. शुक्रवार को पहले दिन मशहूर लेखक और गीतकार गुलजार ने इसका उद्घाटन किया. गुलजार के साथ मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान भी थे. अमान अली बंगश और अयान अली बंगश ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया.
उर्दू का जश्न नई दिल्ली में 17 से 19 फरवरी के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में मनाया जा रहा है. यह जश्न-ए-रेख्ता का तीसरा आयोजन है. पिछले दो आयोजन भी काफी कामयाब हुए थे जिसमें दुनियाभर से उर्दू के चाहने वाले जुटे थे. पिछली बार की तरह ही इस बार भी उर्दू प्रेमियों के लिए एंट्री फ्री है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment के लिए ब्राउज़ करें
Published: