ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे स्पेशल: सदाबहार रेखा के जादुई सफर पर एक नजर

रेखा तीन फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा 67 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था.

आइए देखें रेखा के बर्थडे पर उनकी कुछ बेहतरीन तस्वीरें.

रेखा ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगू फिल्म 'रंगुला रत्नम' से की थी, लेकिन हिन्दी फिल्मों में उनकी एंट्री 1970 की फिल्म ‘सावन भादो’ से हुई.

रेखा के पिता जेमिनी गणेशन दक्षिण भारत की फिल्मों में एक्टर थे. उनकी चार शादियां हुईं. लेकिन उन्होंने रेखा की मां पुष्पावल्ली से कभी शादी नहीं की और उन्हें कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया. इस वजह से उन्होंने रेखा को कभी नहीं अपनाया.

रेखा की जिंदगी में उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा.

रेखा ने 1990 में दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. हालांकि यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया. बाद में मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×