ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर ने किरण से अलगाव पर कहा- "रिश्ते में चेंज आया, पर एक-दूसरे के साथ हैं"

Aamir Khan और Kiran Rao ने कहा, "हम काफी खुश हैं और अभी भी एक परिवार हैं."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने 3 जुलाई को एक साझा बयान देकर अलगाव की जानकारी दी. इसके एक दिन बाद, दोनों ने एक वीडियो में अपने फैंस के लिए एक मैसेज दिया. आमिर और किरण ने कहा, "हम काफी खुश हैं और अभी भी एक परिवार हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आमिर और किरण ने ये बातें पानी फाउंडेशन की एक वर्चुअल मीट में कहीं. पानी फाउंडेशन एक एनजीओ है, जो महाराष्ट्र में सूखा प्रभावित इलाकों में काम करता है. आमिर खान और किरण राव इसके फाउंडर्स हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो में, आमिर कहते हैं, "आप लोगों को दुख भी हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, शॉक लगा होगा. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और हम एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में चेंज आया है, पर हम एक दूसरे के साथ ही हैं."

पानी फाउंडेशन को लेकर आमिर ने कहा, "तो आप लोग ऐसा मत सोचिएगा. और पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है, जैसे हमारा बच्चा है आजाद, वैसे ही पानी फाउंडेशन. हम लोग हमेशा परिवार रहेंगे, हमारे लिए आप दुआ करिए, प्रार्थना करिए कि हम खुश हों."

पहली पत्नी रीना से अलग होने के बाद आमिर ने 2005 में किरण से शादी की.

शादी के 15 सालों बाद अलग होने का फैसला बताते हुए आमिर और किरण ने कहा था, "15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. अब हम पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि अपने बच्चे के को-पैरेंट के तौर पर रहेंगे. “हमने कुछ समय पहले ही एक नियोजित अलगाव की शुरुआत कर दी थी और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस करते हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×