हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लाल सिंह चढ्डा’ के नए लुक में पहचान में नहीं आ रहे आमिर खान

‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है ‘लाल सिंह चढ्डा’

Updated
‘लाल सिंह चढ्डा’ के नए लुक में पहचान में नहीं आ रहे आमिर खान
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

'लाल सिंह चढ्डा' से आमिर खान का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वो काफी टॉम हैंक जैसे लग रहे हैं. आमिर की ये फोटो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आई है, जहां वो पुलिसकर्मियों के साथ पोज करते दिख रहे हैं. इस लुक में आमिर खान ने बाल और दाढ़ी बढ़ाई हुई है और उन्होंने टोपी लगा रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
करीना कपूर खान इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी. आमिर खान और करीना कपूर को आखिरी बार ‘तलाश’ में और ‘3 इडियट्स’ में साथ देखा गया था.

इससे पहले आमिर खान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक खुद शेयर किया था. इसमें वो पगड़ी पहने हुए थे. ‘लाल सिंह चढ्डा’ 1994 में आई ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट लीड रोल में थे.

‘फॉरेस्ट गंप’ सिर्फ उस साल की ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है. 8.8 की रेटिंग के साथ आईएमडीबी की ऑल टाइम टॉप फिल्मों में ये फिल्म 11वें नंबर पर है. फिल्म को रिलीज हुए 25 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज भी इसका फैन बेस उतना ही बड़ा है.

'लाल सिंह चड्ढा' आमिर खान प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियो प्रोड्यूस की तरफ से प्रोड्यूस की जाएगी. 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे, जो पहले भी आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में डायरेक्शन कर चुकें हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट एक्टर-राईटर अतुल कुलकर्णी ने लिखी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×