बड़े पर्दे से गायब एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिलहाल सुर्खियों में आ गई हैं. प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पर फ्रॉड का आरोप लगाया है. सिंह का आरोप है कि उन्होंने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर को 2.5 करोड़ रुपये दिए थे, जो दोनों ने अभी तक नहीं लौटाए हैं. इस मामले में अजय कुमार सिंह ने रांची कोर्ट में फ्रॉड और चेक बाउंसिंग का मामला दर्ज कराया है.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर को ये पैसे फिल्म 'देसी मैजिक' को पूरा करने के लिए दिए थे. कुणाल गूमर के साथ अमीषा का पहला प्रोडक्शन 'देसी मैजिक' साल 2013 में शुरू हुआ था.
इस फिल्म में अमीषा जहां डबल रोल में हैं, वहीं जायद खान, रवि किशन, साहिल श्रॉफ और रणधीर कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. पांच साल पहले शुरू हुई ये फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है.
अजय सिंह ने बताया, 'उन्होंने मुझे बताया कि वो ये फिल्म जून 2018 तक रिलीज कर देंगे और ये मेरे लिए फायदे वाला साबित होगा. फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है, और जब मैंने उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि वो 2-3 महीने में लौटा देंगे.'
अजय कुमार सिंह ने बताया कि अमीषा और कुणाल ने उन्हें 3 करोड़ रुपये का चेक दिया था, लेकिन वो बाउंस हो गया. 'उन्होंने कहा कि उनका पैसे लौटाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने प्रभावशाली लोगों के साथ अमीषा की तस्वीरें दिखाकर मुझे धमकी भी दी.'
अमीषा पटेल आखिरी बार एक्शन कॉमेडी फिल्म भैय्याजी सुपरहिट में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में सनी देओल और प्रीटि जिंटा लीड रोल में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)