ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरजेंसी में अपने साथी की जिंदगी बचाने आगे आए आमिर खान

आमिर खान के कोवर्कर को पड़ा दौरा, डॉक्टर्स ने नहीं किया सही इलाज, तब आगे आए आमिर खान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले तीन दशकों में आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी वो छाप छोड़ी है जो मिटाए नहीं मिट सकती. लेकिन आज आमिर की एक्टिंग या उनकी फिल्मों की बात नहीं होगी. आज बात होगी उनकी जिंदादिली की.

आमिर खान के साथ दंगल में काम कर चुके 44 साल के साउंड डिजायनर शजिथ कोयेरी को गुरूवार सुबह अचानक दौरा पड़ा. इससे पहले मंगलवार को उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

सही इलाज न मिल पाने की स्थिति में कोयेरी के परिवार वालों ने आमिर खान से संपर्क किया. जब आमिर को पता चला कि कोयेरी को एमआरआई रूम में किसी भी डॉक्टर ने अटेंड नहीं किया तो वे उन्होंने उनका प्रबंध तुरंत कोकिलाबेन-धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में करने का फैसला लिया.

फैमिली की सहमति के बाद आमिर खान ने अनिल अंबानी के परिवार से कॉन्टेक्ट कर तय किया कि कोयेरी को बेहतर इलाज मिले. रात तीन बजे तक कोयेरी को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला

कोयेरी को ओमकारा फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिला है. उन्हें मंगलवार को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वे लगातार दर्द की शिकायत करते रहे. परिवार वालों का आरोप है कि हॉस्पिटल में कुछ नहीं किया गया.

गुरूवार सुबह उन्हें स्ट्रोक के बाद ICU में भर्ती करवाया गया. लेकिन कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. परिवार का आरोप है कि स्टाफ कहता रहा कि डॉक्टर आने वाला है, लेकिन कोई नहीं आया. जैसी ही उनकी स्थिति बिगड़ी परिवार वालों ने आमिर खान से कॉन्टेक्ट किया.

वहीं लीलावती हॉस्पिटल ने इलाज में लापरवाही के आरोप को खारिज किया है. कोयेरी की बहन नीशा ने आमिर खान का शुक्रिया अदा किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×