महानायक अमिताभ बच्चन को भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया गया है. उन्हें भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की की ओर से ये सम्मान दिया गया.
अमिताभ ने कोजलोवस्की के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा-
“भारत और यूरोप के बीच पुल के रूप में काम करने के लिए यूरोपीय संघ की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने पर भारत के लिए यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की का धन्यवाद.”
राजदूत कोजलोवस्की ने भी ट्वीट कर अमिताभ को धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे साथ यूरोप दिवस और यूरोपीय सांस्कृतिक धरोहर वर्ष मनाने के लिए शुक्रिया. आपकी कलात्मक उपलब्धियां और भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में आपका योगदान अनोखा है. आपने यूरोपीय फिल्म प्रेमियों को भारतीय संस्कृति के करीब लाने का काम किया. इसके लिए हम आपको सम्मानित करते हैं.
हाल ही में 75 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन की फिल्म '102 नॉट आउट' रिलीज हुई है. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने उनके बेटे का किरदार निभाया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
आने वाली फिल्मों की बात करें तो अमिताभ जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे. फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.
देखें तस्वीरें - हैरी और मेगन की शाही शादी में प्रियंका चोपड़ा का ‘शाही’ लुक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)