ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन के घर के स्टाफ का टेस्ट नेगेटिव,क्वॉरन्टीन में रहेंगे

सभी स्टाफ को एहतियात के तौर पर अभी क्वॉरन्टीन में रखा गया है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत परिवार में 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, उनके घर के सभी स्टाफ का टेस्ट लिया गया है. उनके घर में काम करने वाले और संपर्क में आए 26 स्टाफ मेंबर का कोरोना वायरस रिजल्ट नेगेटिव आया है. सभी स्टाफ को एहतियात के तौर पर अभी क्वॉरन्टीन में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 11 जुलाई की रात कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. दोनों ने ट्विटर के जरिए बताया था कि वो नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

इसके बाद, 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी, आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया. ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही क्वॉरन्टीन में रहेंगे. वहीं, जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया है.

चार बंगलों को सैनिटाइज कर सील किया गया

इस बीच अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स - को सैनिटाइज करने के बाद BMC ने सील कर दिया है. जलसा के बाहर इसे कंटेनमेंट घोषित करते हुए बीएमसी ने पोस्टर भी लगाया है.

सभी स्टाफ को एहतियात के तौर पर अभी क्वॉरन्टीन में रखा गया है
जलसा को सैनेटाइज करते बीएमसी कर्मचारी
(फोटो: PTI)

देशभर में मांगी जा रही दुआ

अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और अराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही सोशल मीडिया पर आम यूजर्स से लेकर राजनेता, फिल्मी हस्तियां, स्पोर्ट स्टार्स सलामती की दुआ कर रहे हैं. कई जगह फैंस ने भी उनकी सलामती की दुआ मांगी है.

सभी स्टाफ को एहतियात के तौर पर अभी क्वॉरन्टीन में रखा गया है

अमिताभ बच्चन ने अपने सभी फैंस को ट्वीट कर शुक्रिया कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×