बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत परिवार में 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, उनके घर के सभी स्टाफ का टेस्ट लिया गया है. उनके घर में काम करने वाले और संपर्क में आए 26 स्टाफ मेंबर का कोरोना वायरस रिजल्ट नेगेटिव आया है. सभी स्टाफ को एहतियात के तौर पर अभी क्वॉरन्टीन में रखा गया है.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 11 जुलाई की रात कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. दोनों ने ट्विटर के जरिए बताया था कि वो नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
इसके बाद, 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी, आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया. ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही क्वॉरन्टीन में रहेंगे. वहीं, जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया है.
चार बंगलों को सैनिटाइज कर सील किया गया
इस बीच अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स - को सैनिटाइज करने के बाद BMC ने सील कर दिया है. जलसा के बाहर इसे कंटेनमेंट घोषित करते हुए बीएमसी ने पोस्टर भी लगाया है.
देशभर में मांगी जा रही दुआ
अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और अराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही सोशल मीडिया पर आम यूजर्स से लेकर राजनेता, फिल्मी हस्तियां, स्पोर्ट स्टार्स सलामती की दुआ कर रहे हैं. कई जगह फैंस ने भी उनकी सलामती की दुआ मांगी है.
अमिताभ बच्चन ने अपने सभी फैंस को ट्वीट कर शुक्रिया कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)