महानायक अमिताभ बच्चन को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. शुक्रवार को उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट में हॉस्पिटल के एक सूत्र के हवाले से बताया गया,
अमिताभ पीठ के नीचे वाले हिस्से में दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल आए थे. उन्हें इंजेक्शन लगाकर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को मुंबई के लीलावती हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हाॅस्पिटल ने ये खबर कंफर्म भी की थी. कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि अमिताभ को ‘ग्रैस्ट्रोइंटेस्टिनल’ की दिक्कत है. साथ ही उन्हें पीठ और रीढ़ की हड्डी में भी दर्द रहता है.
शुक्रवार को ही महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' का पहला टीजर रिलीज हुआ था. फिल्म में ऋषि कपूर 75 साल और अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग के किरदार में दिखेंगे.
बीते साल मार्च में भी अमिताभ काफी बीमार रहे हुए थे. उस वक्त अमिताभ ने हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद ट्विटर के ही जरिए ही अपनी सलामती की जानकारी दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)