कुछ प्रेम कहानियां किस्सों से भरपूर होती हैं... ऐसी ही किस्सों से भरी एक कहानी को आज 46 साल पूरे गए हैं. ये कहानी है अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की. बॉलीवुड का पॉवरकपल अमिताभ और जया 3 जून को अपनी शादी की 46वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी मॉम-डैड को बधाई दी है.
इस खास मौके पर अमिताभ ने भी एक खास ब्लॉग लिख अपनी शादी का एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है.
‘वादा किया था कि अगर ‘जंजीर’ हिट हुई थो सभी दोस्त लंदन जाएंगे, फिल्म हिट हुई... माता-पिता को बताया कि दोस्तों का एक ग्रुप इंग्लैंड जा रहा है.. बाबूजी ने पूछा कौन-कौन? जया और तुम अकेले जा रहे हो? अगर तुम्हें जाना है तो शादी कर के जाओ...’अमिताभ बच्चन के ब्लॉग से
अमिताभ ने लिखा कि इसके बाद तुरंत परिवार और पंडित को बताया गया. क्योंकि दोनों की लंदन की फ्लाइट बुक थी, इसलिए सात फेरे भी फटाफट उससे पहले लेने थे. इस शादी में केवल दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद रात को दोनों ने लंदन की फ्लाइट ली.
46 साल के लंबे सफर में दोनों ने काफी उतार चढ़ाव देखे, लेकिन हर मोड़ पर वो एकसाथ खड़े रहे. जया और अमिताभ के प्यार की शुरुआत फिल्म 'गुड्डी' के सेट से हुई थी. फिल्म 'एक नजर' से उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. कहते हैं कि दोनों की करीबी लोगों को खटकने लगी थी, एक सुपरस्टार ने जया को अमिताभ से दूर रहने तक को कह दिया था. उस दौर में अमिताभ की काफी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, जिसके कारण लोगों ने अमिताभ को जया के लिए अशुभ तक बता दिया. दस लोगों ने दस बातें की, लेकिन जया को अपने प्यार पर पूरा विश्वास था.
वो कहते हैं ना, हीरा तो कोयले की खदान से ही निकलता है और ऐसा ही हुआ अमिताभ बच्चन के साथ. उनकी फिल्म ‘जंजीर’ की कामयाबी ने सबका मुंह बंद कर दिया. इसी जीत को मनाने के लिए अमिताभ जया के साथ लंदन जा रहे थे, जिससे पहले उनके बाबूजी ने शादी की शर्त रख दी थी.
अमिताभ-जया की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की खबरें तब आना शुरू हुईं, जब महानायक का नाम रेखा के साथ जुड़ने लगा. इस दौरान भी जया अपने पति के साथ खड़ी रहीं.
दोनों को लेकर एक किस्सा ये भी मशहूर है कि ‘कुली’ फिल्म के सेट पर अमिताभ को चोट लगने के बाद जया ने हजरत अली दरगाह पर उनकी सलामती की दुआ मांगी थी. मन्नत पूरी होने के बाद वो वहां चादर चढ़ाने भी गई थीं.
अमिताभ और जया ने अपने 46 साल की शादीशुदा जिंदगी में कई परेशानियां देखीं, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)