महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना वादा निभाते हुए बिहार के करीब 2100 किसानों का कर्ज चुकाया है. अपने ब्लॉग में अमिताभ ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'एक वादा निभा दिया... बिहार के किसानों का कर्ज चुका दिया.'
अमिताभ ने लिखा कि उन्होंने 2100 किसानों को चुनकर बैंक में उनका कर्ज चुका दिया है. इन किसानों का कर्ज चुकाने के साथ ही कुछ किसानों को अपने घर भी बुलाया और बच्चों- श्वेता और अभिषेक के हाथों उन्हें रकम दी.
अमिताभ ने इसकी कुछ तस्वीरें भी ब्लॉग पर शेयर की हैं.
- 01/07अमिताभ बच्चन ने अपने घर जनक में कुछ किसानों को बुलाया(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
- 02/07उनके साथ बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता भी मौजूद थी(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
- 03/07श्वेता बच्चन नंदा ने अपने किसानों को मदद बढ़ाई(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
- 04/07अभिषेक बच्चन भी पिता के साथ किसानों से मिले(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
- 05/07अमिताभ बच्चन ने किसानों से बात भी की(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
- 06/07घर बुलाए किसानों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
- 07/07इससे पहले भी किसानों की मदद कर चुके हैं अमिताभ बच्चन(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने किसी की मदद की हो. पिछले साल ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1000 किसानों का कर्ज चुकाया था.
अमिताभ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की भी मदद करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए इन जवानों के परिवार को अमिताभ आर्थिक सहायता मुहैया कराएंगे.
अमिताभ के पास फिल्मों की भरमार
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में ये भी लिखा है इन सब कामों के बीच वो शूजीत सरकार की आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की भी तैयारी कर रहे हैं. अमिताभ के पास इस समय फिल्मों की भरमार है. ‘गुलाबो सिताबो’ के अलावा उनके पास इमरान हाशमी के साथ 'चेहरा', रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'लक्ष्मी बम' समेत कई फिल्में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)