ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन ने निभाया अपना वादा, चुकाया 2100 किसानों का कर्ज

अमिताभ बच्चन ने कुछ किसानों को अपने घर भी बुलाया, बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता ने अपने हाथ से बढ़ाई मदद

Updated
अमिताभ बच्चन ने निभाया अपना वादा, चुकाया 2100 किसानों का कर्ज
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना वादा निभाते हुए बिहार के करीब 2100 किसानों का कर्ज चुकाया है. अपने ब्लॉग में अमिताभ ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'एक वादा निभा दिया... बिहार के किसानों का कर्ज चुका दिया.'

अमिताभ ने लिखा कि उन्होंने 2100 किसानों को चुनकर बैंक में उनका कर्ज चुका दिया है. इन किसानों का कर्ज चुकाने के साथ ही कुछ किसानों को अपने घर भी बुलाया और बच्चों- श्वेता और अभिषेक के हाथों उन्हें रकम दी.

अमिताभ ने इसकी कुछ तस्वीरें भी ब्लॉग पर शेयर की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/07
    अमिताभ बच्चन ने अपने घर जनक में कुछ किसानों को बुलाया(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
    अमिताभ बच्चन ने अपने घर जनक में कुछ किसानों को बुलाया
  • 02/07
    उनके साथ बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता भी मौजूद थी(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
    उनके साथ बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता भी मौजूद थी
  • 03/07
    श्वेता बच्चन नंदा ने अपने किसानों को मदद बढ़ाई(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
    श्वेता बच्चन नंदा ने अपने किसानों को मदद बढ़ाई
  • 04/07
    अभिषेक बच्चन भी पिता के साथ किसानों से मिले(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
    अभिषेक बच्चन भी पिता के साथ किसानों से मिले
  • 05/07
    अमिताभ बच्चन ने किसानों से बात भी की(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
    अमिताभ बच्चन ने किसानों से बात भी की
  • 06/07
    घर बुलाए किसानों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
    घर बुलाए किसानों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई
  • 07/07
    इससे पहले भी किसानों की मदद कर चुके हैं अमिताभ बच्चन(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
    इससे पहले भी किसानों की मदद कर चुके हैं अमिताभ बच्चन

ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने किसी की मदद की हो. पिछले साल ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1000 किसानों का कर्ज चुकाया था.

अमिताभ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की भी मदद करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए इन जवानों के परिवार को अमिताभ आर्थिक सहायता मुहैया कराएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ के पास फिल्मों की भरमार

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में ये भी लिखा है इन सब कामों के बीच वो शूजीत सरकार की आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की भी तैयारी कर रहे हैं. अमिताभ के पास इस समय फिल्मों की भरमार है. ‘गुलाबो सिताबो’ के अलावा उनके पास इमरान हाशमी के साथ 'चेहरा', रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'लक्ष्मी बम' समेत कई फिल्में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×