ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चन ने 3 दिन पहले शेयर की हौसला बढ़ाती कविता- ‘वक्त गुजर जाएगा’

संकट की घड़ी में अमिताभ लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज जब पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, कोविड - 19 के नए केस रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं तो खबर आई है कि अमिताभ बच्चन कोविड पॉजिटिव हैं. ये जानकारी उन्होंने खुद दी है. हाल फिलहाल उनके कुछ ट्वीट देखें तो पता लगता है कि इस संकट की घड़ी में अमिताभ लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं. वो कह रहे हैं कि ये मुश्किल वक्त गुजर जाएगा. मौत हार जाएगी और जिंदगी जीत जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 जुलाई को उन्होंने पूरे देश को हिम्मत देने वाली ये कविता अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर ट्वीट की थी-

गुजर जाएगा
गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है
मगर वक्त ही तो है

गुजर जाएगा
गुजर जाएगा

जिंदा रहने का
ये जो जज्बा है

फिर उभर आएगा

गुजर जाएगा
गुजर जाएगा

माना मौत चेहरा
बदलकर आई है
माना मौत चेहरा
बदल कर आई है

माना रात काली है
भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे
रास्तों पे, रुके बैठे हैं
कई घबराएं हैं, सहमे हैं
छिपे बैठे हैं

मगर यकीन रख
मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है
दो पल में बिखर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर असर लाएगा

मुश्किल बहुत है
मगर वक्त ही तो है

गुजर जाएगा
गुजर जाएगा

0

3 दिन पहले ही उन्होंने एक विज्ञापन का वीडियो पोस्ट किया था और बताया था कि कोविड-19 के काल में बहुत से काम खुद से करने पड़ रहे हैं

उससे पहले अमिताभ लिखते हैं

तू न झुकेगा कभी, तू न थमेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ.....

जैसे ही अमिताभ ने खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी, उनके चाहने वालों ने उनसे कहा कि - गेट वेल सून सर. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके हाल के पोस्ट देखकर महसूस होता है कि अमिताभ एनर्जी से भरपूर हैं, उनका हौसला, हमारा हौसला बढ़ाने वाला है और वो जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन कोरोना को मात देकर घर लौटेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×