ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम शुभ मुहूर्त के पीछे क्यों भागते हैं? BIG B को यूजर्स के जवाब

इस ट्वीट में बिग बी ने जीवन और मृत्यु की बात की है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीयों को हर अच्छे काम के लिए शुभ मुहूर्त ढूंढने की आदत है. लेकिन आखिर क्यों भागते हैं लोग शुभ मुहूर्त के पीछे? यही सवाल मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लोगों से पूछा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एक ट्वीट किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है, और इसपर यूजर्स कमेंट पर रहे हैं. इस ट्वीट में बिग बी ने जीवन और मृत्यु की बात की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है-

‘हम बगैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बगैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जाएगी भलीभांति जानते हैं...फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूों भागते हैं...? कोई दे सकता है जवाब ????’

अमिताभ बच्चन ने जिंदगी और मौत को लेकर अपना नजरिया जाहिर किया. साथ ही शुभ मुहूर्त को लेकर समाज की सोच को लेकर भी सवाल उठाया. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैन्स खूब रिप्लाई कर रहे हैं.

एक यूजर ने जवाब दिया- ‘मुहूर्त शॉट के बिना मूवी भी तो बनना चालू नहीं होती, श्रद्धा और हिंदू रीति रिवाज.  

वहीं एक फैन ने बिग बी से मजाक करते हुए लिखा- 'अभी नहीं मुहूर्त देख कर बोलेंगे'

एक यूजर ने अमिताभ पर ही तीखा तंज कसते हुए लिखा- 'वैसे इसी मुहूर्त के चक्कर मे ऐश्वर्या की शादी पहले पीपल के पेड़ से करवाई गयी बाद में अभिषेक से'

अमिताभ बच्चन अकसर जिंदगी के फलसफों से जुड़े अपने विचारों को ट्वीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया था - ‘कोई अगर आपके अच्छे, कार्य पर संदेह करता है...तो करने देना , क्योकि... शक, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है कोयले की कालिख पर नहीं.’

अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार समेत चार्टर प्लेन से शनिवार को भोपाल पहुंचे थे. वह अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मानने यहां आए थे. बच्चन परिवार कुछ घंटे यहां रुका और उसके बाद सभी वापस मुंबई लौट गए. अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया, बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्य राय बच्चन, बेटी श्वेता नंदा बच्चन और पोती आराध्या थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×