ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन अब नहीं करेंगे पान मसाले का विज्ञापन, कंपनी से तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट

AMITABH BACCHAN|सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी प्रतिक्रिया और आलोचना के बाद लिया गया फैसला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पान मसाले वाले एक विज्ञापन को लेकर कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. पान मसाले का यह विज्ञापन कुछ दिनों पहले ही टीवी पर आया था. माना जा रहा है कि मेगा स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा यह फैसला एक तम्बाकू विरोधी (Anti-Tobacco) संगठन के निवेदन करने के बाद लिया गया है.

संगठन ने अमिताभ बच्चन से यह गुजारिश की थी कि वो ऐसी जानलेवा चीजों को बढ़ावा न दें. इसके साथ ही उनके फैंस भी सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार उनसे यही मांग कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर उठी थी मांग

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन से उनके फैंस ने पान मसाले का विज्ञापन करने का कारण पूछे थे और उनके ऐसा करने पर सवाल उठाये थे. जिसके बाद खुद अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर यह विज्ञापन करने के लिए सफाई तक दी थी.

अमिताभ बच्चन ने सफाई देते हुए लिखा था,
"मैं आपसे माफी मांगता हूं . अगर कोई अपने काम में अच्छा कर रहा है तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि 'मैं इससे क्यों जुड़ा हूं?' यदि वो व्यवसाय है तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना चाहिए. आपको लगता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने से मुझे वेतन मिलता है और हमारे पेशे में काम करने वाले बहुत से लोग हैं, जो श्रमिक हैं, इससे एक तरह से उन्हें भी काम और पैसा मिलता है. इसके अलावा, सज्जनों, कृपया 'तत्पुंजिया' शब्द का प्रयोग न करें. यह आपकी ओर से अच्छा नहीं लगता है और यह हमारे उद्योग से संबंधित कलाकारों के अनुकूल नहीं है"
अमिताभ बच्चन

हलांकि उनके विज्ञापन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देने के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाया और लिखा के ऐसा सोशल मीडिया के दबाव के कारण किया गया है इससे जो नुकसान होना था वो तो हो चुका.

अमिताभ बच्चन की टीम के सदस्य की तरफ से बताया गया है कि इस विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने के साथ जो धनराशि प्राप्त की गई थी, उसे भी लौटा दिया गया है बयान में यह भी कहा गया कि अमिताभ बच्चन को विज्ञापन की पूरी जानकारी नहीं थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×