मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने उनकी बेटी के बुर्का पहनने पर हुए विवाद पर पहली बार जवाब दिया है. द क्विंट से खास बातचीत में एआर रहमान ने कहा कि तस्लीमा नसरीन के उनकी बेटी को बुर्का पहनने को लेकर किए गए ट्वीट के बाद उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी. रहमान ने कहा कि वो अपनी बेटी पर इतना भरोसा करते हैं कि वो खुद को संभाल सकती है.
एआर रहमान ने बेटी खादिजा रहमान के बुर्का पहनने पर तस्लीमा को दिए जवाब पर कहा,
मुझे लगता है कि हमें बच्चों को ऐसे रखना चाहिए कि वो हमारी परेशानियों को जानने लगें, उन्हें पता रहे कि हमें क्या दिक्कत है. वो जानते हैं कि उन्हें हमसे अच्छा और बुरा विरासत के तौर पर मिला है. बस इतना ही है. फिर उन्हें पूरी आजादी होती है और उसने ऐसा किया. फिर मैंने उससे पूछा- अगले सवाल का क्या? क्या तुम उसका भी जवाब दोगी? फिर उसने कहा- बहुत हो गया पापा, अब नहीं.एआर रहमान, म्यूजिक कंपोजर
सोशल मीडिया पर रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर सवाल खड़े हुए और उसने उनका डटकर जवाब भी दिया. लेकिन क्या जवाब देने से पहले खादिजा रहमान ने अपने पिता से कोई सलाह ली थी? इस सवाल के जवाब में एआर रहमान ने कहा,
"नहीं, मुझे लगता है कि उसने जवाब दिया, जिसके बाद मैंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. मुझे लगता है कि ये जरूरी था, क्योंकि वो हिजाब पहनकर रहती है और ये उसकी अपनी इच्छा है."
‘बुर्का पहनकर आसान होती शॉपिंग’
एआर रहमान ने आगे कहा कि उन्हें लगता है उनकी बेटी ने बुर्का पहनने का फैसला लेकर अपनी आजादी ढ़ूंढ ली है. किसी धार्मिक चीज की बयाज ये एक मनौवैज्ञानिक चीज है. क्योंकि उसने एक गाना गाया, जिसे करीब 1 करोड़ लोगों ने अपनी रिंगटोन के तौर पर इस्तेमाल किया. रहमान ने कहा कि एक महिला ही बुर्का पहन सकती है, अगर पुरुष भी इसे पहन सकते तो वो भी बुर्का पहनते. उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए और भी आसान होता. मैं आसानी से मार्केट जाकर शॉपिंग कर सकता था और एक आम जिंदगी जी सकता था. मुझे लगता है कि बुर्का पहनकर उसने अपनी आजादी ढ़ूढने की कोशिश की है. क्योंकि वो एक ऐसी लड़की है, जिसने दूर जाकर अपनी नौकरानी की मां की शोकसभा में हिस्सा लिया.
क्या था पूरा विवाद?
बता दें कि तस्लीमा ने ट्विटर पर बुर्के में एआर रहमान की बेटी खादिजा की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था,
“मैं ए आर रहमान के म्यूजिक को पूरी तरह पसंद करती हूं लेकिन जब भी उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं. मुझे लगता है मेरा दम घुट रहा है. एक सुसंस्कृत परिवार की शिक्षित महिला का भी इस तरह का आसानी से ब्रेन-वॉश किया जा सकता है. यकीन नहीं होता.”तस्लीमा नसरीन
तस्लीमा के इस पोस्ट के बाद खादिजा ने तुरंत इसका जवाब भी दे दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर Carson Kolhoff का कोट शेयर किया जिसमें कहा गया था, जो लोग दम घुटने जैसा महसूस कर रहे हैं वे जाकर ताजा हवा में सांस ले लें. खादिजा ने कहा मैंने जिंदगी में जो विकल्प चुना है उसके लिए मैं अफसोस जाहिर नहीं करूंगी. न कमजोर पड़ूंगी. खाजिदा ने तस्लीमा को कहा कि आपको दम घुटने जैसा महसूस हो रहा है तो जाइए थोड़ी फ्रेश हवा ले लीजिये. मुझे दम घुटने जैसा नहीं लग रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)