नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कथित ड्रग्स मामले में एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट अरमान कोहली (Armaan Kohli) के मुंबई स्थित घर पर 28 अगस्त को छापेमारी की. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, छापेमारी में कोहली के घर से ड्रग्स बरामद हुए हैं. NCB ने कोहली को हिरासत में ले लिया है.
एजेंसी के चल रहे ऑपरेशन 'रोलिंग थंडर' के तहत अरमान के घर पर NCB ने छापा मारा. NCB मुंबई में ड्रग पेडलर्स और सप्लायर्स के नेटवर्क पर कार्रवाई कर रही है. इस अभियान के तहत, NCB ने पिछले दो दिनों में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें टेलीविजन एक्टर गौरव दीक्षित और दो नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं.
एजाज खान भी हुए थे गिरफ्तार
NCB ने मार्च 2021 में ड्रग्स केस के संबंध में एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार किया था. NCB ने 30 मार्च की रात एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था. 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)