ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान को ड्रग्स मामले में बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत

आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज पार्टी से हिरासत में लिया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन को जमानत दे दी है. पिछले तीन दिनों से जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी. आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्जेंट और मुनमुन धमेचा को भी हाईकोर्ट ने जमानत दी है. इन तीनों को एक साथ एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस हाई प्रोफाइल केस में बड़ी कामयाबी मिलने के बाद आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि, आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को कोर्ट की तरफ से ऑर्डर जारी होने के बाद जेल से छोड़ा जाएगा. मेरे लिए ये एक रेगुलर केस की तरह है. कुछ में जीत मिलती है और कुछ में हार... मैं खुश हूं कि आर्यन खान को जमानत मिली है.

एनसीबी ने किया था गिरफ्तार, आर्यन अब आएंगे जेल से बाहर

आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज शिप पार्टी से हिरासत में लिया गया था. कई घंटों तक हिरासत में लिए जाने के बाद एनसीबी ने आर्यन और अन्य कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद से ही आर्यन खान पहले एनसीबी कस्टडी और बाद में आर्थर रोड जेल में थे. आर्यन खान की तरफ से एनडीपीएस कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. जिसके बाद आर्यन ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.

आर्यन खान की जमानत के लिए उनकी तरफ से पेश हुए सीनियर वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में दलीलें पेश कीं. उनकी दलीलों को सुनने के बाद ही हाईकोर्ट ने आर्यन खान की जमानत को मंजूरी दी है. रोहतगी ने कोर्ट को बताया था कि आर्यन खान से एनसीबी को कोई ड्रग्स नहीं मिला, साथ ही जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो आर्यन ने ड्रग्स का सेवन भी नहीं किया था. इसीलिए उन्हें जेल में रखना ठीक नहीं है, उनकी रिहाई के बाद भी जांच जारी रह सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×